10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ससुराल में महिला की हत्या, सात नामजद, तीन गिरफ्तार

सात नामजद, तीन गिरफ्तार

प्रतिनिधि, अमौर . अमौर थानाक्षेत्र अन्तर्गत नितेन्द्र पंचायत के बालूगंज गांव में शुक्रवार की सुबह एक महिला की ससुराल में दहेज प्रताड़ना में हत्या कर दी गयी. पुलिस ने सात ससुरालजनों पर मामला दर्ज करते हुए देवर व सास-ससुर को हिरासत में ले लिया. इससे पहले घटना की सूचना पर बायसी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितेन्द्र पाण्डेय, अमौर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, एसआई अनन्त राम, शैलेश कुमार, संगीता कुमारी, बी के सिंह ने सश्स्त्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया . कांड में संलिप्त महिला सहित तीन आरोपित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. एसडीपीओ जितेन्द्र पाण्डेय व थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि मृतका की मां लाली देवी पति लोगेन यादव साकिन तेलंगा, वार्ड 14, हफनिया, अमौर, पूर्णिया ने अमौर थाना में सात नामजद अभियुक्तों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. मामले में लाली देवी ने बताया कि उसकी बेटी सोमा देवी (21) की शादी डेढ़ साल पूर्व अनिल यादव पिता गुलटन यादव साकिन बालूगंज, अमौर, पूर्णिया के साथ हुई थी1 शादी के बाद से ही ससुराल वाले दान दहेज को लेकर उसकी बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे. शुक्रवार को सुबह 7 बजे मोबाइल से उसकी बेटी की सास मुन्नी देवी ने सूचना दी कि आपकी बेटी की तबियत खराब है, आपलोग जल्दी यहां आइये. जब हमलोग अपने समाज के लोगों के साथ बेटी के ससुराल बावूगंज पहुंचे तो देखे कि मेरी बेटी सोमा देवी मृत अवस्था में फर्श पर पड़ी है. उसके गले में फंदा का निशान स्पष्ट रूप से नजर आ रहा था .इससे प्रतीत होता है कि उसकी बेटी के गले में फंदा डाल कर हत्या कर दी गयी. इस हत्याकांड को अंजाम देने में देवर धर्मेन्द्र यादव पिता गुलटन यादव, ससुर गुलटेन यादव पिता स्व. चैतु यादव, सास मुन्नी देवी पति गुलटेन यादव, देवर संजय यादव पिता गुलटेन यादव, पति अनिल यादव पिता गुलटेन यादव सभी साकिन बालूगंज, थाना अमौर व विपिन यादव रानी देवी पति विपिन यादव साकिन बरैली, थाना बायसी, सभी जिला पूर्णिया आरोपित बताये गये. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया मृतका की मां लाली देवी के आवेदन पर अमौर थाना में हत्या कांड का मामला दर्ज किया गया है जिसमें सात नामजद अभियुक्त बनाये गये है. कांड पर पुलिस अनुसंधान जारी कर दिया गया है. नामजद अभियुक्तों में मृतका के देवर धर्मेन्द्र यादव, ससुर गुलटेन यादव व सास मुन्नी देवी को पुलिस हिरासत में लिया गया हैं और कांड पर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel