भवानीपुर. प्रखंड क्षेत्र के बसंतपुर चिंतामणि उसकावरी पंचायत के असकतिया गांव में दो दिवसीय संतमत सत्संग का आयोजन चल रहा है. सत्संग सुनने भुरकुंडा निवासी स्वरूप लाल शर्मा की 45 वर्षीय पत्नी मंजू देवी गई हुई थी. सत्संग समाप्त होने के बाद देर संध्या गुरुवार को अपने परिजन के साथ बाइक से घर लौट रही थी. भवानीपुर की ओर से तेज गति से जा रहे ट्रैक्टर टेलर ने जोरदार ठोकर मार दी जिससे वह बाइक जख्मी हो गई. ग्रामीणों के सहयोग से उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर लाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है