भवानीपुर. भवानीपुर थानाक्षेत्र के जावे पंचायत के बीरसेल गांव की एक 25 वर्षीय महिला की जहर खाने से मौत हो गयी. महिला की पहचान तीनटंगा बीरसेल वार्ड संख्या दो निवासी सूरज कुमार की 25 वर्षीय पत्नी चमेली कुमारी के रूप में हुई. घटना सोमवार के दिन के 12 बजे की है. परिजन ने बताया पति परदेश गया हुआ है. आज पत्नी से मोबाइल पर बातचीत होने के बाद पत्नी ने जहर खा ली. जहर खाने के बाद परिजन द्वारा ग्रामीण चिकित्सक से इलाज कराया गया. इलाज करने के बाद उसकी स्थिति सुधरने के बजाय बिगड़ती चली गयी. स्थिति काफी बिगड़ गयी तो उसे इलाज के लिए भवानीपुर अस्पताल लाया गया. इलाज के क्रम में ही उसने दम तोड़ दिया. चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया स्थिति काफी खराब थी जिसे इलाज के लिए लाया गया. इलाज की शुरुआत की गई थी कि उसने दम तोड़ दिया. परिजन द्वारा शव को घर ले जाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है