भवानीपुर .भवानीपुर थानाक्षेत्र के जावे पंचायत के बीरसैल वार्ड संख्या दो में एक 18 वर्षीय दो बच्चों की मां निशा कुमारी ने पति से झगड़ा के बाद जहर खाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया. पीडि़त महिला की मां रीता देवी ने बताया कि मेरा दामाद भागलपुर जिला अंतर्गत शंकरपुर से बीते शुक्रवार को मेरे घर आया था. किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच काफी झगड़ा हो गया. झगड़ा होने के बाद शनिवार को अपने घर वापस चला गया. लेकिन रविवार की सुबह गुस्से में आकर मेरी पुत्री निशा ने जहर खा लिया . पीडि़त महिला की मां ने बताया कि मेरा दामाद प्रत्येक दिन मेरी बेटी के साथ मारपीट करता है जिसके कारण काफी दिनों से मेरी बेटी मेरे पास रह रही है. मारपीट की वजह से हमेशा तनाव में रहती है .जबकि बड़ा लड़का गोलू ढाई साल एवं 14 माह का रीहान है . स्थिति गंभीर होने पर आनन फानन में उसे इलाज के लिए भवानीपुर अस्पताल लाया गया जिसका इलाज चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार मृर्गेश एवं एएनएम मंजू कुमारी द्वारा किया गया. इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि स्थिति नाजुक है. इलाज किया जा रहा है .सुधार नहीं होने पर हायर सेंटर भेज दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

