10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नींबू के पौधे के नीचे गड़ी मिली शराब, तस्कर गिरफ्तार

तस्कर गिरफ्तार

भवानीपुर. भवानीपुर थानाक्षेत्र के नगर पंचायत भवानीपुर के डागा पट्टी से छापामारी कर 7.50 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक डॉ सुनील कुमार के नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष संजीव रंजन लाल पुअनि विकास कुमार ,पुअनि मनोज कुमार साह, पुअनि चंद्रभूषण प्रसाद, सअनि विनोद कुमार, महिला सिपाही पूजा कुमारी, हरिश्चंद्र प्रसाद, जयप्रकाश पासवान की टीम ने वकील चौधरी के घर छापामारी की. इस दौरान दो महिला चांदनी देवी, पूनम देवी भागने में सफल रही. वकील चौधरी के घर की तलाशी ली गई घर में कुछ भी नहीं मिला. जब पुलिस ने वकील चौधरी के पुत्र अनुज कुमार उर्फ अंकित कुमार से सख्ती की तो उसने बताया कि घर के पीछे बाड़ी में नींबू पेड़ के नीचे जमीन में गाड़कर अंग्रेजी शराब रखी है. जमीन के नीचे से 20 बोतल 7.50 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई. शराब के साथ शराब तस्कर अनुज कुमार उर्फ अंकित कुमार को पुलिस अभिरक्षा में थाना लाया गया जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. शराब कांड में वकील चौधरी एवं उसका बड़े पुत्र पंकज चौधरी पूर्व से ही न्यायिक हिरासत में है. चांदनी देवी, पूनम देवी एवं अनुज कुमार उर्फ अंकित कुमार के विरुद्ध भवानीपुर थाना कांड संख्या 121/25 दर्ज किया गया है. कांड दर्ज कर फरार चांदनी देवी एवं पूनम देवी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है. थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक डॉ कुमार ने बताया कि जल्द ही फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel