सांसद ने हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम में शामिल होकर दिया आध्यात्मिक संदेश पूर्णिया. नगर निगम क्षेत्र के कटिहार मोड़ स्थित खुश्कीबाग में महाशिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर आयोजित हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम में सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव शामिल होकर श्रद्धालुओं के साथ भगवान शिव की आराधना की. इस अवसर पर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि महाशिवरात्रि महोत्सव न केवल भगवान शिव की आराधना का पर्व है, बल्कि यह हमें आत्मशुद्धि और आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि भगवान शिव की कृपा से हमें शक्ति और धैर्य मिलता है. यह पर्व हमें अपने अंदर की नकारात्मकता को दूर करने और सकारात्मकता को अपनाने का संदेश देता है.सांसद श्री यादव ने श्रद्धालुओं के साथ मिलकर हरिनाम संकीर्तन का आनंद लिया और कहा कि संकीर्तन से मन को शांति और आत्मा को शुद्धि मिलती है.संकीर्तन हमें ईश्वर के प्रति समर्पण और प्रेम का भाव सिखाता है. यह हमें आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है. आध्यात्मिकता हमें जीवन में सही दिशा दिखाती है. हमें अपने जीवन में आध्यात्मिक मूल्यों को अपनाना चाहिए और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रयास करना चाहिए. भगवान शिव की तरह हमें भी संयम और धैर्य के साथ जीवन जीना चाहिए. सांसद ने यज्ञ में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और कहा कि महादेव की कृपा सब पर बनी रहे, यही कामना करता हूं.हम सभी को मिलकर समाज में प्रेम और सद्भावना का संदेश फैलाना चाहिए.इस मौके पर सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, बबलू भगत,वैश खान, अमित शर्मा, अलि खान, शंकर चौधरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है