डगरुआ (पूर्णिया). पूर्णिया-किशनगंज के बीच बेलगच्छी चौक के समीप शनिवार को आयोजित इफ्तार में चारों जिले के नेताओं, कार्यकर्ताओं व अवाम संग नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शामिल हुए. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सर्वप्रथम हम अपने पिता लालूजी एवं अपनी तरफ से रमजान के पाक महीने पर शुभकामनाएं और बधाई देते हैं. कहा कि पहली बार चारों जिले के सहयोग से दावते इफ्तार में शामिल हो रहा हूं. इस पाक महीने में हमें भी आपलोगों की खुशियों में मिलने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि सीमांचल की गरीबी मिटे, जिंदगी में खुशहाली हो, स्वस्थ्य रहें, यही कामना करते हैं. गंगा यमुनी तहजीब पूरे बिहार में कायम हो, भाईचारा रहे, हम यही चाहते हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि आपने हमेशा लालूजी और मुझपर सांप्रदायिक व फिरकापरस्त ताकतों से लड़ने का विश्वास जताया. आप आर्शीवाद और ताकत दें हम आपकी लड़ाई लड़ते रहेंगे. आपके साथ हमारा दल लालूजी व तेजस्वी आपके साथ हैं.कहा कि हम अपनी विचारधारा से कोई समझौता नहीं करते हैं. आपके प्यार और ताकत की बदौलत ही हम आपके हित में काम करते हैं. उन्होंने कहा कि सीमांचल का इलाका पटना से दूर रहता है.अब हम हमेशा आपके बीच ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि हम बिहार दिवस के मौके पर आपके जरिए सभी बिहार वासियों को शुभकामनाएं देते हुए देश में अमन चैन एवं शांति की कामना करते हैं. इफ्तार में राज्यसभा सांसद मनोज झा, पूर्व मंत्री ए ए फातमी, पूर्व मंत्री हाजी अब्दुस सुबहान, विधायक शाहनवाज आलम, विधायक सैय्यद रुकनुद्दीन अहमद,एमएलसी कारी शोयेब, जिलाध्यक्ष मिथिलेश दास, पूर्व विधायक बीमा भारती, पूर्व विधायक दिलीप यादव, अरूण यादव, अभय कुमार सिन्हा उर्फ बंटी,भोला यादव, मौलाना मुफ्ती जुबैर, उपप्रमुख मोजाहिर सुलतान,सबी अहमद, मो एकराम,गुलाम यसदानी, मो मोनाजीर,नैयर आलम, मो इस्लाम,मोजफ्फर हुसैन,शांतनु कुमार, मो हामिद,मो बसीक,शमशेर रजा, मो गुलजार आलम आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

