शांतिपूर्ण तरीके से मतदान का कार्य हुआ संपन्न पूर्णिया. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ा है. इस दफा इसका प्रतिशत 75.55 पहुंच गया है. संपूर्ण मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. कहीं से भी किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली. मंगलवार की शाम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने सातो विधानसभा चुनाव में मतदान की लगभग समाप्ति के बाद बताया कि पीआरओ एप के माध्यम से अभी तक का जो आंकड़ा मिला है उसके अनुसार जिले में मतदान का 75.55 प्रतिशत रहा है. यह पूर्णिया के इतिहास में अभी तक के पोलिंग का सबसे ज्यादा प्रतिशत है. इसमें इतनी बड़ी संख्या में मतदाताओं ने हिस्सा लिया है. इसके पीछे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप की गतिविधियां मुख्य रूप से कारगर साबित हुई. खासकर लो वीटीआर क्षेत्रों में जहां वोटिंग प्रतिशत कम रहता है, विशेष रूप से स्वीप की गतिविधियां उन इलाकों में विशेषकर की गयीं. साथ ही इस दफा मॉडल बूथ, पिंक बूथ की भी अच्छी तैयारी की गयी थी. इससे भी मतदाताओं के बीच आकर्षण रहा और उनके द्वारा मतदान के कार्यों को अंजाम दिया गया. मतदान पूर्णतः शान्ति पूर्ण रहा जिसमें सीएपीएफ एवं पुलिस बल प्रशासन की टीम बेहद मुस्तैदी से लगी रहीं लम्बी लम्बी कतारें रहीं लेकिन सबकुछ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. कहीं से भी किसी तरह की घटना की सूचना नहीं मिली. वोट बहिस्कार का मामला जिले में कहीं नहीं रहा. ————— दूसरे के पहचान पत्र पर वोट डालने आये तीन लोगों पर हुई प्राथमिकी दर्ज पूर्णिया. एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि इस बार के चुनाव में सीएपीएफ एवं पुलिस बल ने बेहद मुस्तैदी से अपना योगदान देते हुए शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराया. जानकी नगर में तीन लोगों को मतदान से रोका गया जो दूसरे के मतदाता पहचान पत्र पर अपना वोट डालने आये थे. उनपर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही भवानीपुर में भी एक किशोर को सीएपीएफ की टीम द्वारा मत डालने से रोक उस थाने के सुपुर्द किया गया है उसपर भी विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. किसी भी रूप में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं रही. सभी पार्टी अभी ईवीएम लेते हुए रिसेप्शन सेंटर पर पहुंच रही हैं. उनके लिए ट्रैफिक की भी अलग से व्यवस्था की गयी है और सभी एसएचओ उसे शांतिपूर्ण तरीके से सेंटर तक भेजने में लगे हुए हैं. ……………………………………….. विधानसभावार मतदान प्रतिशत 56 अमौर – 73.13 प्रतिशत 57 बायसी – 77.30 प्रतिशत 58 कसबा- 80.89 प्रतिशत 59 बनमनखी- 69.61 प्रतिशत 60 रूपौली- 74.70 प्रतिशत 61 धमदाहा- 75.88 प्रतिशत 62 पूर्णिया- 79.52 प्रतिशत ………………………………………..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

