पूर्णिया. आसन्न विधान सभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा लगातार स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके तहत अनेक प्रकार की गतिविधियों के जरिये जागरूकता अभियान चलाकर लोगों से आगामी 11 नवम्बर को जिले में होने वाले मतदान में भाग लेने की अपील की जा रही है. इसी कड़ी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के दिशा निर्देशन में सातों विधानसभा क्षेत्रों में विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया. इसके तहत अमौर विधान सभा के बूथ संख्या- 23, 273, 241 एवं 165, धमदाहा विधान सभा के बुथ संख्या- 294 कसबा विधान सभा के बूथ संख्या- 211,183, 303, 265 की सेविकाओं द्वारा प्रभात फेरी और रैली के माध्यम से सभी योग्य मतदाताओं को वोट के महत्व को समझाते हुए मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया. वहीं रुपौली विधानसभा के बूथ संख्या 92,342,352, 267 में सेविका एवं आशा के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रभात फेरी, रैली एवं चुनावी पाठशाला का आयोजन करते हुए आमजन को जागरूक किया गया और वोट देने के महत्व को समझाया गया. स्वीप गतिविधियों के तहत डीपीएम जीविका के अगुवाई में बायसी प्रखंड अंतर्गत, मीनापुर पंचायत, लालगंज, बूथ संख्या 296 में बंधन सीएलएफ अंतर्गत बादल ग्राम संगठन के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली एवं शपथ कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को जागरूकता किया गया कि 11 नवंबर को अपने मतदान केंद्र पर जा कर शत-प्रतिशत मतदान करें और लोकतंत्र का सम्मान करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

