नितेश राय , बनमनखी/ जानकीनगर. बनमनखी विधानसभा में मतदान करने को मंगलवार को सभी बूथों पर मतदाता उमड़ पड़े. 70 फीसदी के करीब वोटिंग दर्ज की गयी. इस प्रकार से बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संम्पन हो गया. कई मतदान केन्द्रों पर 70 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.सभी मतदान केन्द्रों पर निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी प्रमोद कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी शैलेश प्रीतम के नेतृत्व में सरसी थानाध्यक्ष राजू कुमार, जानकीनगर थानाध्यक्ष परिक्षित पासवान, बनमनखी थानाध्यक्ष संजय कुमार, रूपेश्वरी ओपी प्रभारी कुमारी अनुष्का रानी, चकमका ओपी प्रभारी विवेक ने सुरक्षा -व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के बीच मतदान कराया गया.
सुबह 7 बजे से पहले ही मतदाताओं ने लगा दी कतार
अरविंद, बीकोठी. बड़हराकोठी प्रखंड में शांतिपूर्ण माहौल में विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ. कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है. मतदान के दौरान ठंड और फिर धूप का आनंद उठाते हुए अपनी बारी आने का इंतजार किया. मतदान सवेरे 7 बजे शुरू हुआ .लोगों की लाइन 7 बजे के पहले से ही मतदान केंद्र पर लग चुकी थी. माहौल को शांतिपूर्ण बनाने में प्रखंड विकास पदाधिकारी कैलाशपति मिश्र,अंचलाधिकारी मोहन कुमार शर्मा,रघुवंशनगर थाना अध्यक्ष शिशूपाल कुमार मुस्तैद रहे.पदाधिकारी कहीं भी किसी तरह की सूचना मिलने पर तुरंत पहुंच जाते थे. इस मतदाताओं में काफी जोश देखा गया.
————–
दो विस के लिए प्रखंड के वोटर ने किये वोट बीकोठी. बीकोठी प्रखंड में दो विधानसभा बनमनखी और रूपौली के वोटर आते हैं. ऐसे में दोनों विधानसभा के लिए वोटरों में बराबर उत्साह देखा गया. वोटिंग के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था ने भी लोगों को मतदान केंद्रों पर टिकने और अपनी बारी का इंतजार करने में सहूलियत दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

