19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया न्यूज: बनमनखी विधानसभा में बूथों पर उमड़े मतदाता, 70 फीसदी के करीब वोटिंग

विधानसभा चुनाव

नितेश राय , बनमनखी/ जानकीनगर. बनमनखी विधानसभा में मतदान करने को मंगलवार को सभी बूथों पर मतदाता उमड़ पड़े. 70 फीसदी के करीब वोटिंग दर्ज की गयी. इस प्रकार से बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संम्पन हो गया. कई मतदान केन्द्रों पर 70 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.सभी मतदान केन्द्रों पर निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी प्रमोद कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी शैलेश प्रीतम के नेतृत्व में सरसी थानाध्यक्ष राजू कुमार, जानकीनगर थानाध्यक्ष परिक्षित पासवान, बनमनखी थानाध्यक्ष संजय कुमार, रूपेश्वरी ओपी प्रभारी कुमारी अनुष्का रानी, चकमका ओपी प्रभारी विवेक ने सुरक्षा -व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के बीच मतदान कराया गया.

दोपहर में सुस्ती आयी फिर मची होड़

जानकीनगर. कुछ स्थानों पर दोपहर में मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं में सुस्ती नजर आयी. बनमनखी 70, मतदान केंद्र 85, 66,प्राथमिक विद्यालय बोतल टोला पर यह देखेने को मिला. फिर बाद में जोर पकड़ लिया. एक-दो स्थानों पर ईवीएम मशीन खराब की सूचना मिलने पर ईवीएम मशीन बदला गया.बनमनखी 250 में मशीन खराब हो गयी पर मतदाता कतार में लगे रहे.

युवा वोटर ने बढ़ाया मान

जानकीनगर. बनमनखी विस के युवक-युवतियों, महिला -पुरूषों, बुजुर्ग मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा.युवा मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया.महिला मतदाताओं ने बढ़कर हिस्सा लिया. सभी ने बड़े आराम से अपनी बारी आने का इंतजार किया और वोट देने के क्षण को गौरवपूर्ण महसूस किया.

————-

सुबह 7 बजे से पहले ही मतदाताओं ने लगा दी कतार

अरविंद, बीकोठी. बड़हराकोठी प्रखंड में शांतिपूर्ण माहौल में विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ. कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है. मतदान के दौरान ठंड और फिर धूप का आनंद उठाते हुए अपनी बारी आने का इंतजार किया. मतदान सवेरे 7 बजे शुरू हुआ .लोगों की लाइन 7 बजे के पहले से ही मतदान केंद्र पर लग चुकी थी. माहौल को शांतिपूर्ण बनाने में प्रखंड विकास पदाधिकारी कैलाशपति मिश्र,अंचलाधिकारी मोहन कुमार शर्मा,रघुवंशनगर थाना अध्यक्ष शिशूपाल कुमार मुस्तैद रहे.पदाधिकारी कहीं भी किसी तरह की सूचना मिलने पर तुरंत पहुंच जाते थे. इस मतदाताओं में काफी जोश देखा गया.

————–

दो विस के लिए प्रखंड के वोटर ने किये वोट

बीकोठी. बीकोठी प्रखंड में दो विधानसभा बनमनखी और रूपौली के वोटर आते हैं. ऐसे में दोनों विधानसभा के लिए वोटरों में बराबर उत्साह देखा गया. वोटिंग के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था ने भी लोगों को मतदान केंद्रों पर टिकने और अपनी बारी का इंतजार करने में सहूलियत दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel