पूर्णिया. कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने मंगलवार को पूर्णिया कॉलेज के निरीक्षण के दौरान नये सत्र के छात्र-छात्राओं से संवाद किया. कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने नियमित रूप से कक्षा में शामिल होने का संकल्प दिया. साथ ही यकीन दिलाया कि पठनपाठन की व्यवस्था को लगातार सुदृढ़ किया जा रहा है. छात्रों से अपेक्षा है कि वे भी अनुशासित रहें और शैक्षणिकव गैर शैक्षणिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेे. कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने अंग्रेजी, हिस्ट्री, इकोनोमिक्स की कक्षाओं का जायजा लिया. बीसीए विभाग में चल रही क्लास के दौरान कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने सवाल-जवाब भी किये. इस संबंध में पूर्णिया कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रो. सावित्री सिंह ने बताया कि वीसी सर ने कॉलेज में चल रही कक्षाओं का अवलोकन किया. इस दौरान दिये गये उनके निर्देशों को अमल में लाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

