8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

3100 दीपों से जगमग हुआ वैष्णवी धाम

दीपावली का त्यौहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. मौके पर क्षेत्र के दर्जनों स्थानों पर मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी.

जलालगढ़. दीपावली का त्यौहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. मौके पर क्षेत्र के दर्जनों स्थानों पर मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. क्षेत्र के रेलवे गुमती चौक जलेश्वर धाम, कनखुदिया, महियारपुर, मुख्यालय रेलवे स्टेशन के निकट, करियात आदि स्थानों में मां काली की भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी. मां वैष्णवी धाम सार्वजनिक दुर्गा मंदिर जलालगढ़ में 3100 दीपक, कैंडिल व रंगोली देखने श्रद्धालुओं की भीड़ देर रात तक लगी रही. मां वैष्णवी धाम में दीपोत्सव व आकर्षक सजावट में संतोष चौहान, अभाविप के जय किशन, मोहित, रमन, नीतीश, शंकर, मंतोष, अंकित सहित स्थानीय युवाओं का सहयोग सराहनीय रहा.

धूमधाम से मनायी गयी दीपावली

हरदा. हरदा, गंगेली, सातकोदरिया, रहुआ, सहरा, मजरा, कवैया, लालगंज, मरंगा मिल्की, मरंगा में दीपावली धूमधाम संपन्न हुई. वहीं मध्य रात्रि हरदा बाजार, पीरगंज रोड कारी कोसी नदी किनारे, गंगेली, फरियानी माता काली की प्रतिमा का पूजन किया गया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

केनगर व चम्पानगर में दीपावली व काली पूजा की उमंग

केनगर. केनगर प्रखंड क्षेत्र एवं नगर पंचायत चम्पानगर के क्षेत्र मे दीपावली धूमधाम से मनायी गयी. बच्चों संग बड़ों में भी पटाखे जलाने की होड़ रही. धन-धान्य व आरोग्य हेतु मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना भी की. वहीं हुक्का पाती की परंपरा भी निभायी गयी. सभी काली मंदिरों में भी पूजा को ले खूब भीड़ लगी रही. कई प्रसिद्ध काली मंदिरों में काली पूजा को ले विशेष तैयारियां देखने को मिली तो वहीं मेले का भी आयोजन किया गया.

प्रखंड में काली पूजा का भव्य आयोजन

भवानीपुर. प्रखंड क्षेत्र में काली पूजा बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है. भवानीपुर मुख्य बाजार स्थित दुर्गा काली मंदिर में काली पूजा का भव्य आयोजन किया जाता है. काली मंदिर करमनचक, काली मंदिर महेशपुर, काली मंदिर बभनचक्का छोटी बड़ी काली मंदिर करमनचक,काली मंदिर भेलवा सहित सभी काली मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की गयी. सोनदीप पंचायत के मुखिया मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से मूर्ति का निर्माण कर पूजा अर्चना की जाती है. केमई बड़ी काली मदिर में देवी जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी, पुअनि पल्लवी कुमारी ,विकास कुमार ,वीरेंद्र कुमार विधि व्यवस्था में तत्पर रहे.

फोटो 21 पूर्णिया 41- भवानीपुर दुर्गा काली मंदिर में काली की मूर्ति की स्थापना का पूजा आराधना

रौटा पुरानी हाट के काली मंदिर में उमड़ी आस्था

बैसा. बैसा प्रखंड के रौटा पुरानी हाट स्थित मां काली मंदिर में 50 वर्षों से मां काली की पूजा भक्तिभाव से की जा रही है. वयोवृद्ध समाजसेवी गणेश लाल दास ने बताया कि 1965 से अटूट आस्था व श्रद्धा भक्ति के साथ विधि विधान से काली पूजा का आयोजन किया जा रहा है. पुरोहित चंद्रकिशोर उपाध्याय के अनुसार मां सभी कष्टों को हर लेती है. स्थानीय निवासी मनोज ठाकुर व उनके परिजन व्यवस्था में तत्पर रहे. प्रतिमा की स्थापना के साथ विधि विधान से मां काली की पूजा उपासना की गयी. मंगलवार को दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.

विष्णुपुर समेत प्रखंड में जगह-जगह भव्य काली पूजन

अमौर. असत्य पर सत्य के विजय का प्रतीक दीपावली व काली पूजा का त्योहार अमौर प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में मनाया गया. अमौर प्रखंड में काली पूजा समारोह का आयोजन विष्णुपुर, मंगलपुर, असरना, खरहिया, बागढर, सिरोटोल, मच्छटा, नितेन्द्र, रहिकाटोल, लड़हैया, बेलगच्छी, फकीरटोली, रमनी, बसतपूर, बनकोरा, छपरैली, रौती, परतिया, तरोना, परमानपूर आदि स्थानों पर किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel