– टोटो से 33.55 लीटर व बाइक से 18.45 लीटर विदेशी शराब जब्त प्रतिनिधि, कसबा. कसबा पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर छापामारी कर एक टोटो व एक मोटरसाइकिल से कुल 52 लीटर विदेशी शराब के साथ बंगाल के दो शराब तस्कर गिरफ्तार किया. मामले को लेकर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू डॉ विमलेंदु कुमार गुलशन ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुरुवार की दोपहर 2:30 बजे फुलवडिया रेलवे गुमटी के पास वाहन जांच के दौरान कसबा बाजार की ओर से आ रहा एक बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. पकड़े गए व्यक्ति की पहचान कुन्दन दास उम्र 23 वर्ष साकिन सुरजापुर,दालकोला, उत्तर दिनाजपुर के रूप में हुई है. बाइक से कुल 18.45 लीटर विदेशी शराब एवं एक मोबाइल बरामद किया गया. वहीं गुरुवार की संध्या 5: 30 बजे एनएच 57 के काठपुल के पश्चिमी लेन में जीरोमाईल की तरफ आने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी. इस क्रम में काठ पुल चौक की ओर से आ रहा एक टोटो वाहन जांच होता देखकर टोटो चालक टोटो घुमाकर भागने का प्रयास किया, जिसे पकड़ लिया गया. पकड़े गए व्यक्ति की पहचान नरेन्द्र कुमार साह, उम्र 34 वर्ष, साकिन डायटन, दालकोला, उत्तर दिनाजपुर के रूप में हुई.टोटो की सीट के नीचे से से कुल 33.55 लीटर विदेशी शराब एवं व्यक्ति के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया. छापेमारी दल में कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी,पुअनि रंजीत पासवान, पुअनि शिवम कुमार, सिपाही मनीष कुमार,प्रफुल्ल कुमार, गृहरक्षक नीरज कुमार,मनोहर कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है