23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2.517 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, फरार महिला तस्कर की तलाश

र्णिया एसपी के निर्देश पर इन दिनों मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ के लिए क्षेत्र में विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

प्रतिनिधि, अमौर . अमौर थानाक्षेत्र में बीती रात हुई पुलिस छापेमारी में 2 किलो 518 ग्राम गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया . गिरफ्तार गांजा तस्कर मो कासीम उम्र 45 वर्ष एवं मो सज्जाद उर्फ पप्पू उम्र 42 वर्ष दोनो साकिन थाना अमौर, जिला पूर्णिया का निवासी बताया गया . जानकारी देते हुए अमौर थाना के पुअनि सह अपर थानाध्यक्ष विकास कुमारा ने बताया कि पूर्णिया एसपी के निर्देश पर इन दिनों मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ के लिए क्षेत्र में विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार की संध्या उनके नेतृत्व में पुलिस टीम में पुअनि मो बाबूद्दीन, पुअनि अनन्त राम, रिजर्व गार्ड सिपाही रामाशीष कुमार राम, राजू कुमार, महिला सिपाही खुशबू कुमारी ने आरोपित मो काशीम के घर से अलग अलग पन्नी में बंधा तथा सिगरेट डिब्बे में सिगरेट में भरे कुल 2 किलो 448 ग्राम गांजा बरामद किया. इसके बाद मो काशीम की दुकान पर छापेमारी में एक महिला भागने में सफल रही .हालांकि मो सज्जाद उर्फ पप्पू को पकड़ लिया गया. भागने वाली महिला के बारे में गिरफ्तार मो तस्कर मो काशीम से पूछने पर बताया कि भागने वाली महिला उसकी पत्नी नूरसदी उम्र 32 है . इस संबंध में पुअनि मो बाबूद्दीन द्वारा अमौर थाना कांड सं 252/25 की एनडीपीएस की धारा 50 के तहत तीन नामजद अभियुक्तों को खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है जबकि फरार महिला आरोपित की तलाश पुलिस सरगर्मी के साथ कर रही है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel