केनगर. केनगर थाना क्षेत्र की बिठनौली पश्चिम पंचायत के बनिया पट्टी चौक व कुशवाहा चौक के बीच सोमवार की अहले सुबह ट्रैक्टर और ऑटो की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सरसी थाना क्षेत्र के जियनगंज गांव निवासी मछली व्यवसायी अखिलेश्वर बहरदार की 21 वर्षीय पुत्र सोनू बहरदार व चालक बालेश्वर साह का 35 वर्षीय पुत्र संतोष साह के रूप में हुई है. घटना बाद केनगर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले लिया. जानकारी के अनुसार, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेजा, जहां ऑटो पर पीछे बैठा सोनू बहरदार की मौत जीएमसीएच में जबकि चालक संतोष साह की मौत भागलपुर के मायागंज हास्पिटल में इलाज के दौरान हो गयी. बताया जाता है कि एन एच 107 मुख्य सड़क पर खड़ी एक ट्रैक्टर में ऑटो ने ठोकर मार दी. जिससे ऑटो में सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों मछली व्यवसायी बनमनखी से मछली ऑटो में लोड कर पूर्णिया बिक्री करने जा रहे थे जहां रास्ते में यह हादसा हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

