13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग-अलग सड़क हादसे में दो की मौत, एक गंभीर

कृत्यानंदनगर थानाक्षेत्र में बीते रविवार को दो अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी.

प्रतिनिधि, केनगर. कृत्यानंदनगर थानाक्षेत्र में बीते रविवार को दो अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों में 25 वर्षीय बाइक मिस्त्री व 28 वर्षीय ट्रैक्टर चालक शामिल है. वहीं 30 वर्षीय दूसरा बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक बाइक चालक मो इस्तियाक गणेशपुर पंचायत वार्ड संख्या पांच निवासी मो आलम का पुत्र था. बताया गया कि पेशे से बाइक मिस्त्री पूर्णिया से काम कर अपनी बाइक से घर लौट रहा था. चूनापुर हवाई अड्डा मोड़ के पास पूर्णिया-धमदाहा स्टेट हाइवे पर बस को ओवरटेक कर पूर्णिया की तरफ जा रहे बाइक से आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गयी. घटना में बाइक मिस्त्री इस्तियाक गंभीर रूप से घायल हो गया. जीएमसीएच पूर्णिया से रेफर होकर सिलीगुड़ी ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. केनगर थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि जीएमसीएच पूर्णिया में अंत्यपरीक्षण करा मृतक बाइक मिस्त्री का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. बताया गया कि घायल दूसरा बाइक चालक मो मोजम्मिल पिता मो सफीर जीएमसीएच में इलाजरत है. इधर, थाना क्षेत्र के काझा कोठी पोखर स्थित दुर्गा मंदिर के समीप काझा कोठी-बनियापट्टी सड़क पर बीते रविवार रात्रि करीब 8:30 बजेसरिया व सीमेंट लदा बीआर 11 एल-1102 आयशर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलट गया. इसमें दबने से घटनास्थल पर ही 28 वर्षीय ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी. मृतक ट्रैक्टर चालक की पहचान अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत नवटोल धनेसरी गांव निवासी रामदेव ऋषि के 28 वर्षीय पुत्र अनिल ऋषि के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक ट्रैक्टर चालक के परिजनों ने शव का अंत्यपरीक्षण कराने से इनकार कर दिया और शव लेकर चले गये. घटना के बाद मृतकों के घर कोहराम मचा है और परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें