बीकोठी. प्रखंड के बड़हरा बिहारीगंज मुख्यपथ पर बेलापेमु के पास नहर पुल पर सोमवार की सुबह एक बाइक और पिकअप के बीच हुई टक्कर में बाइक पर सवार दो व्यक्ति गम्भीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलते ही रघुवंशनगर थाना पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच दोनों घायलों को पुलिस गाड़ी से सीएचसी बड़हरा कोठी ले गये. चिकित्सकों ने दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच पूर्णिया रेफर कर दिया. रेफर के बाद दोनों घायल को एम्बुलेंस से जीएमसीएच ले जाया गया. घायल बाइक चालक एवं सवार की पहचान मनीष कुमार उम्र 27 वर्ष पिता नेमचंद महतो, ग्राम झलारी वार्ड नंबर नौ थाना ग्वालपाड़ा जिला मधेपुरा एवं भिखारी महतो उम्र 25 वर्ष पिता महेन्द्र महतो, ग्राम गंगोरा थाना बिहारीगंज जिला मधेपुरा के रूप में की गयी. मनीष कुमार के दोनों हाथ एवं भिखारी महतो का बायां पैर फ्रैक्चर हो गया है. जानकारी के अनुसार, बाइक सवार बड़हरा कोठी से बिहारीगंज की ओर जा रहा था. वहीं पिकअप वाहन बिहारीगंज से बड़हरा की ओर आ रहा था. नहर पुल पर पहुंचते ही दोनों गाड़ी के बीच आमने सामने टक्कर हो गयी. टक्कर लगते ही बाइक सवार को घायल अवस्था में छोड़ पिकअप गाड़ी लेकर फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

