केनगर. थाना पुलिस ने अलग अलग स्थानो पर छापेमारी कर एक व्यक्ति को देशी चुलाई शराब के साथ तथा दो व्यक्ति को शराब के नशे में हो हंगामा करते हुए गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि 10 लीटर देसी चुलाई के साथ गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के ही झुन्नी इस्तम्ब्रार पंचायत के वार्ड संख्या-7 स्थित देवी नगर गांव निवासी 25 वर्षीय बबलू मरांडी है. बुधवार की सुबह शराब के नशे में हो हंगामा करने वाले व्यक्ति काझा पंचायत के वार्ड संख्या9 स्थित मांझी टोला गांव निवासी 34 वर्षीय विपिन यादव एवं काझा पंचायत के ही वार्ड संख्या 9 स्थित अमचुरा गांव निवासी 38 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आवश्यक कार्रवाई करने के बाद तीनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

