23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूरस्थ शिक्षा में पूर्णिया कॉलेज ने लगायी लंबी छलांग, इग्नू में नामांकन 10 हजार के हुआ पार

इग्नू में नामांकन 10 हजार के हुआ पार

पूर्णिया. दूरस्थ शिक्षा में पूर्णिया कॉलेज ने लंबी छलांग लगायी है. इस वर्ष इग्नू के जनवरी और जुलाई सत्र में नामांकन का आंकड़ा 10 हजार को पार कर गया है. इग्नू के शिक्षार्थी सहायता केंद्र में शैक्षणिक सत्रों के दौरान नामांकन में निरंतर एवं उल्लेखनीय वृद्धि लगाातर हो रही है. आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2023 से 2025 के बीच कुल नामांकन में गुणात्मक वृद्धि हुई है. वर्ष 2025 में जुलाई एवं जनवरी सत्रों को मिलाकर कुल 10,907 शिक्षार्थियों का नामांकित हुये, जिसमें 5,316 नवीन तथा 5,591 पुनः पंजीकरण के छात्र शामिल हैं. यह अब तक का सर्वाधिक नामांकन है. वर्ष 2024 में कुल 8,985 शिक्षार्थियों ने नामांकन कराया, जिनमें 5,438 नवीन तथा 3,547 पुनः पंजीकरण के शिक्षार्थी थे. वहीं वर्ष 2023 में कुल नामांकन 6,264 रहा, जिसमें 3,500 नवीन तथा 2,764 पुनः पंजीकरण के शिक्षार्थी शामिल थे. इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि प्रत्येक वर्ष इग्नू, शिक्षार्थी सहायता केंद्र पूर्णियाँ कॉलेज, पूर्णियाँ में विद्यार्थियों का विश्वास बढ़ा है. दूरस्थ शिक्षा, लचीली अध्ययन प्रणाली, किफायती शुल्क तथा गुणवत्तापूर्ण पाठ्यक्रमों के कारण यह केंद्र उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इस संबंध में पूर्णिया कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रो. सावित्री सिंह ने बताया कि नियमित शिक्षा के साथ-साथ दूरस्थ शिक्षा भी पूर्णिया कॉलेज उपलब्ध करा रहा है. पूरे कोसी-सीमांचल में दूरस्थ शिक्षा के सर्वप्रमुख केंद्र के रूप में पूर्णिया कॉलेज की पहचान बन गयी है. प्रधानाचार्य के मार्गदर्शन में समन्वयक और सहायक समन्वयक कार्यरत पूर्णिया कॉलेज में इग्नू के शिक्षार्थी सहायता केंद्र में प्रधानाचार्य प्रो. सावित्री सिंह के मार्गदर्शन में समन्वयक डॉ. मुजाहिद हुसैन और सहायक समन्वयक के रूप में डॉ. सीता कुमारी, सूरज कुमार, सुमी दत्ता अपना योगदान दे रहे हैं. प्रत्येक शनिवार और रविवार को केंद्र का संचालन दिनभर होता है. इस दौरान शिक्षार्थियों के शैक्षणिक आदि कार्य किये जाते हैं. करीब 100 एकेडमिक काउंसलर पूर्णिया कॉलेज में इग्नू के शिक्षार्थी सहायता केंद्र से करीब 100 एकेडमिक काउंसलर संबद्ध हैं. इनमें कुछ पूर्व डीन स्तर के काउंसलर में प्रो. गौरीकांत झा, डॉ. सी के यादव आदि शामिल हैं. जबकि पीजी विभागों से जुड़े शिक्षक भी शिक्षार्थियों को समय-समय पर आवश्यक परामर्श और गाइडलाइन देते हैं. नालंदा ओपन व मानू के केंद्र भी संचालित पूर्णिया कॉलेज में इग्नू के अध्ययन केंद्र के साथ ही नालंदा ओपन और मानू के अध्ययन केंद्र भी संचालित हैं. इस लिहाज से पूर्णिया कॉलेज एक ही छत के नीचे नियमित शिक्षा और दूरस्थ शिक्षा को व्यापक रूप में शिक्षार्थियों को उपलब्ध करा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel