हर घर तिरंगा अभियान के तहत कलाभवन में तिरंगा महोत्सव का आयोजन पूर्णिया. पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता के तहत जिले में चल रहे हर घर तिरंगा अभियान अन्तर्गत कलाभवन में तिरंगा महोत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर सशस्त्र सीमा बल पूर्णिया क्षेत्रक मुख्यालय के उप महानिरीक्षक राजेश टिक्कू, एसएसबी कमांडेंट जनार्दन मिश्रा, सहायक कमांडेंट शंभू नाथ बर्मन एवं सदर विधायक विजय खेमका ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर हर घर तिरंगा अभियान के संयोजक विश्वजीत कुमार सिंह ने आये सभी अतिथियों को पौधा एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया. तिरंगा महोत्सव के इस आयोजन में एक ओर जहां आयोजित कविगोष्ठी में देश भक्ति भावनाओं से ओतप्रोत कविताओं का लोगों ने आनंद लिया वहीं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रही. साहित्य रचनाकार एवं कवि गिरजानंद मिश्र की अध्यक्षता में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें आमंत्रित कवियों ने अपनी रचनाओं से हर घर तिरंगा के महत्व को बताते हुए दर्शकों को देश भक्ति में सराबोर किया. कवि सम्मेलन के बाद विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग देश भक्ति नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किया गया. इनके अलावा शहर की उत्कृष्ट संस्थाओं कला भवन का नाट्य विभाग, लोक कला केंद्र, सुधांशु लोक कला मंच, सृजन कला मंडलम, पूर्णिया लोक कला मंच के कलाकारों ने देश भक्ति और लोक संगीत नृत्यों की प्रस्तुति दी. इसके पश्चात मंतोष कुमार अर्शदीप और नेहा चटर्जी ने देश भक्ति गीतों को प्रस्तुत किया. बांसुरी वादन और सैक्सोफोन पर प्रस्तुत देश भक्ति धुन पर सभी दर्शक झूमते नजर आये. हर घर तिरंगा अभियान में प्रसिद्ध चित्रकार किशोर कुमार राय (गुल्लू दा) सहित इस आयोजन में भाग लेने वाले सभी कलाकारों को मोमेंटो और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया. मंच संचालन एसके संजू ने किया और मंच व्यवस्था कुंदन कुमार सिंह, अंजनी कुमार श्रीवास्तव, राजरौशन, शिवाजी राम राव देख रहे थे. सम्पूर्ण आयोजन विश्वजीत कुमार सिंह के संयोजन में संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

