पूर्णिया. जनमन पीपल्स फ़ाउंडेशन द्वारा रविवार को स्थानीय डॉलर हाउस चौक स्थित कार्यालय में एक दिवसीय पैरालीगल वॉलंटियर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ज़िले के 35 युवाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया. प्रशिक्षण मुख्य रूप से एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया, किशोर न्याय अधिनियम तथा सूचना का अधिकार पर केन्द्रित रहा. जनमन के विधि फेलो अधिवक्ता अश्विनी पांडेय, तौसीफ़, नवाज़ और नागमणि ने युवाओं को व्यावहारिक व कानूनी पहलुओं पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया. इस मौके पर जनमन के सामाजिक कार्यकर्ता नितीश ने कहा कि कार्यक्रम में शामिल अधिकांश युवा प्रत्यक्ष रूप से समुदायों के साथ काम कर रहे हैं, यह प्रशिक्षण उनके कार्यक्षेत्र में और भी उपयोगी साबित होगा. उन्होंने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में न्याय तक पहुंच बनाने में युवाओं की अहम भूमिका को सुनिश्चित करेंगे. प्रशिक्षण के बाद सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

