पूर्णिया. महिलाओं और शिशुओं को विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का सहजता से लाभ उपलब्ध कराने के लिए जिले के सभी प्रखंड अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के पारा मेडिकल भवन में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, उपाधीक्षक के साथ साथ जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, समेकित बाल विकास परियोजना (आईसीडीएस) अधिकारी, सीडीपीओ, जीविका स्वास्थ्य के जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जीविका प्रखंड समन्यवक और सभी प्रखंड के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक और अस्पताल प्रबंधक को एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान सभी अधिकारियों को संबंधित क्षेत्र में महिलाओं और शिशुओं को सुरक्षित मातृव आश्वासन (सुमन) कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराने की आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई. प्रभारी सिविल सर्जन डॉ आरपी. मंडल ने बताया कि सुमन कार्यक्रम के अनुसार सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में आने वाले सभी महिलाओं और शिशुओं को उच्च कोटि की स्वास्थ्य सुविधाएं बिना किसी खर्च के उपलब्ध कराई जाती है. इसमें प्रसव पूर्व जांच, सुरक्षित प्रसव, जीरो डोज टीकाकरण सुविधा, स्तनपान कराने में सहयोग आदि सुविधाएं शामिल हैं.
प्रसव पश्चात परिवार नियोजन सलाह की दी जाती है जानकारी
डीसीक्यूए पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि सुमन कार्यक्रम द्वारा संबंधित लाभार्थियों को अस्पताल सुविधा का लाभ उठाने के लिए आवागमन हेतु निःशुक्ल रेफर सुविधा, जन्म प्रमाणपत्र वितरण सुविधा, प्रसव पश्चात परिवार नियोजन हेतु सलाह तथा निर्धारित समय सीमा के अंदर कॉल सेंटर के माध्यम से सभी शिकायतों का निवारण सुनिश्चित करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. उन्होंने बताया प्रखंड अधिकारियों द्वारा क्षेत्रीय लोगों तक आशा, आंगनवाड़ी सेविका, जीविका आदि के द्वारा सभी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी ताकि सभी इसका लाभ ले सकें. इस अवसर पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ आरपी मंडल, डीपीएम सोरेंद्र कुमार दास, डीसीएम संजय कुमार दिनकर, डीपीसी डॉ सुधांशु शेखर, डीसीक्यूए डॉ अनिल कुमार शर्मा, यूनिसेफ जिला सलाहकार शिवशेखर आनंद, यूनिसेफ इंटर्न डॉ तान्या, पिरामल स्वास्थ्य जिला लीड चंदन कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी और प्रखंड अधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है