पूर्णिया. जिले के सभी प्रखंडों में गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को विभिन्न परेशानियों से सुरक्षित रखने एवं सभी लाभार्थियों को शत प्रतिशत टीकाकरण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. इसी के मद्देनजर जिले में नव पदस्थापित एएनएम को भी आवश्यक प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में नव पदस्थापित एएनएम कर्मियों के लिए जिले के एक निजी होटल में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया के साथ साथ जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विनय मोहन ने सभी नव पदस्थापित एएनएम को गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को शत प्रतिशत टीकाकरण सुविधा उपलब्ध कराते हुए लाभार्थियों को विभिन्न बीमारियों से सुरक्षित रखने की आवश्यक जानकारी दी. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ कनौजिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान से प्रसव पूर्व तक और शिशु जन्म के बाद बच्चों को विभिन्न बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक टीकाकरण सुविधा उपलब्ध कराई जाती है जिसमें एएनएम कर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण है. इसी के तहत जिले में कार्यरत सभी नव पदस्थापित एएनएम कर्मियों को आवश्यक प्रशिक्षण स्वास्थ्य विभाग एवं सहयोगी स्वास्थ्य संस्थाओं के सहयोग से दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 7 बैच में जिले में पदस्थापित 250 से अधिक एएनएम को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
टीकाकरण सेवा गुणवत्ता में सुधार और शत प्रतिशत कवरेज, प्रशिक्षण का उद्देश्य
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विनय मोहन ने कहा कि जिले में नव पदस्थापित एएनएम कर्मियों द्वारा क्षेत्र की सभी गर्भवती/धात्री महिलाओं और नवजात शिशुओं को सभी आवश्यक बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित टीका समय पर उपलब्ध कराने की जानकारी दी गई है. इसके अनुसार नियमित टीकाकरण के माध्यम से गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को विभिन्न बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए ओपीवी, बीसीजी, हेपेटाइटिस बी, आरवीवी, एफआईपीवी, पेंटावेलेंट, पीसीवी, ओपीवी, आरवीवी, जेई, एमआर, डीपीटी, टीडी आदि के टीके उपलब्ध कराए जायेंगे ताकि सभी स्वस्थ रहे. इस दौरान सीडीओ डॉ कृष्ण मोहन दास, डीपीएम सोरेंद्र कुमार दास, यूएनडीपी जिला प्रतिनिधि रजनीश पटेल, वरिष्ठ अधिकारी दीपक कुमार तथा डब्लूजेसीएफ जिला प्रतिनिधि राहुल सोनकर और सभी एएनएम उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

