श्रीनगर.थानाक्षेत्र अंतर्गत खुट्टी धुनेली पंचायत के वार्ड संख्या आठ श्रीनगर पुरानी बाजार स्थित पूर्व सरपंच मोहम्मद कासिम उर्फ जुम्मन के दरवाजे पर रखे ट्रैक्टर के ट्रेलर की चोरी कर ली गई . घटना बीते गुरुवार की रात्रि की बतायी गयी. पूर्व सरपंच ने बताया कि वह अपने ट्रेलर को दरवाजे पर प्रत्येक दिन की तरह खड़ी कर दिए थे और वह लोग सोने घर चले गए इसी बीच सुबह उठे तो दरवाजे पर ट्रैक्टर का ट्रेलर जहां खड़ी किए थे वहां नहीं मिला. बताया कि इस घटना को लेकर थाना को लिखित आवेदन दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

