8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मूसलाधार बारिश से उफनाई अमौर की नदियां, मंडराने लगा बाढ़ का खतरा

अमौर प्रखंड क्षेत्र में विगत कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण क्षेत्र के सभी प्रमुख नदियों का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ने लगा है.

तटवर्ती इलाके में कटाव हुई तेज

अमौर. अमौर प्रखंड क्षेत्र में विगत कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण क्षेत्र के सभी प्रमुख नदियों का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ने लगा है. और तटवर्ती इलाकों में नदी कटाव तेज हो गया है जिससे तटवर्ती गांव के लोग सहमे हुए हैं. प्रखंड क्षेत्र से बहने वाली कनकैयी, महानंदा, परमान, बकरा, दास समेत अन्य सहायक नदियों की उफनती जलधारा तटों को पार कर निचले इलाकों में फैलने लगी है. वहीं इन नदियों के किनारे लगी धान की तैयार फसल के बाढ़ की चपेट में आने की संभावना से क्षेत्र के किसान सहमे हुए हैं. प्रखंड के ज्ञानडोव पंचायत अन्तर्गत सिमलवाड़ी नगड़ाटोला, वार्ड नंबर तीन व सात में कनकैयी नदी की समाहित जलधारा से प्रभावित दास नदी का भीषण कटाव शुरू हो गया है जहां कटाव से प्रभावित परिवार अपने आशियाने को तोड़कर सुरक्षित स्थान की ओर पलायन करने लगे हैं. यहां दर्जनों परिवार कटाव की जद में आ गये हैं वहीं सरकारी राहत व बचाव की व्यवस्था नदारत है. प्रखंड क्षेत्र में सभी प्रमुख नदियों का जलस्तर उफान पर है. अमौर अंचल अधिकारी कृष्णमोहन राय ने बताया कि क्षेत्र के सभी प्रमुख नदियों में जलस्तर बढ़ने की सूचना मिली है. हालांकि क्षेत्र में अभी बाढ़ की भयावह स्थिति उत्पन्न नहीं हुई, लेकिन तटवर्ती इलाकों में नदी से कटाव की जानकारी प्राप्त हुई है. कटाव स्थल का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया गया है. कुछ परिवारों के घर कटाव की जद में आ गये हैं जिसकी रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को भेज दी गयी है. उनके निर्देशानुसार आगे कार्य किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel