21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुलाबबाग समेत शहर के घर-घर बिराजेंगे आज रिद्धी-सिद्धी के दाता भगवान गजानन

गुलाबबाग में आज होगा महागणपति महोत्सव का आगाज

गुलाबबाग में आज होगा महागणपति महोत्सव का आगाज

पूर्णिया. रिद्धी-सिद्धी के दाता भगवान गजानन बुधवार को गुलाबबाग समेत शहर के घर-घर में बिराजेंगे. गुलाबबाग में विघ्नहर्ता मंगल कर्ता भगवान गणपति का ग्यारह दिवसीय महोत्सव बुधवार से शुरू हो जाएगा. पूर्णिया की मेयर विभा कुमारी, जिलाधिकारी अंशुल कुमार और एसडीएम पार्थ गुप्ता की उपस्थिति में गुलाबबाग में मेला और महोत्सव का उद्घाटन होगा और इसी के साथ बुधवार से ही पूरे जिले में महागणपति महोत्सव की धूम होगी. शहर में विभिन्न स्थानों पर गणपति प्रतिमाओं की स्थापना के साथ भक्त घरों में भी गणपति की स्थापना करेंगे. मंगलवार की शाम गुलाबबाग में महागणपति महोत्सव की तैयारियों को फाइनल टच दिया गया.

गौरतलब है कि शहर के गुलाबबाग में हर साल महागणपति महोत्सव का व्यापक आयोजन होता है. इस दौरान पूजन अनुष्ठान के साथ मेला का भी आयोजन किया जाता है. बुधवार से यहां शंखध्वनि के बीच मंत्रोच्चार के साथ पूजा शुरू हो जाएगी. इस लिहाज से सभी तैयारी लगभग पूरा हो चुकी है. गुलाबबाग के महागणपति महोत्सव का यह 27वां वर्ष होगा. बीते सोमवार को आयोजन समिति के संयोजक व समाजसेवी जितेन्द्र यादव, संरक्षक सह जिप उपाध्यक्ष नीरज कुमार उर्फ छोटू सिंह की ओर से जिलाधिकारी अंशुल कुमार, महापौर विभा कुमारी एवं पूर्णिया अनुमंडल पदाधिकारी पार्थ गुप्ता से मुलाकात की और उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित किया. उनकी ओर से सहमति मिली है.

पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होगी अनुष्ठान की प्रक्रिया

मीडिया प्रभारी राजेश कुमार झा ने बताया कि बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे से पंडित संजय झा अन्य सहयोगी पंडितों के साथ विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पूजन प्रक्रिया आरंभ करेंगे. समिति के संरक्षक नीरज कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह एवं संयोजक जितेंद्र कुमार यादव हर साल की तरह अनुष्ठान का संकल्प लेंगे. इस मौके पर अध्यक्ष समेत समिति के तमाम सदस्य मौजूद रहेंगे. श्री झा ने बताया कि संध्या छह बजे महागणपति चतुर्थी महोत्सव के विशाल पंडाल एवं मेला का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा. इस महोत्सव में मेला खास आकर्षण होगा जबकि लगातार 11 दिनों तक शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. इधर, आयोजन समिति ने महोत्सव के दौरान भीड़ पर नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था के लिए प्रशासन से आग्रह किया है. आयोजन समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ पप्पू पासवान, उपाध्यक्ष सुनील शर्मा, दिलीप पोद्दार, भरत भगत समेत पूजा समिति के तमाम सदस्य आयोजन को यादगार बनाने में जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel