30.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

रमजान का आज 16वां रोजा हुआ मुकम्मल, बाजारों में इफ्तार की बहार

पाक माह रमजान अपने मुकद्दस सफर में आगे बढ़ रहा है और 16वें रोजे के साथ ही शहर के बाजारों में रौनक दिखने लगी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रतिनिधि, पूर्णिया. पाक माह रमजान अपने मुकद्दस सफर में आगे बढ़ रहा है और 16वें रोजे के साथ ही शहर के बाजारों में रौनक दिखने लगी है. इबादत, इफ्तार और सहरी के इस माहौल में मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में खासी चहल-पहल देखने को मिल रही है. रमजान को लेकर इबादतगाहों में अकीदतमंदों का हुजूम उमड़ रहा है. शहर के प्रमुख बाजारों में चहल-पहल भी बढ़ गयी है. कपड़ों के साथ खान-पान की चीजें खरीदी जा रही हैं. शाम तक मस्जिदों में तिलावत-ए-कुरान की गूंज है तो रात में तरावीह की नमाज में बड़ी तादाद में रोजेदार शरीक हो रहे हैं.

बाजार में बहार दुकानों में उमड़ रही भीड़

शहर के विभिन्न इलाकों का बाजार रमजान की रौनक से गुलजार हैं. हर तरफ इफ्तार के लिए दूधफेनी, सेवईं, ताजा फल, गोलगप्पे, समोसे, खजूर और शरबत की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है. दुकानदारों का कहना है कि रमजान का आज 16वां दिन बीत रहा है. इससे खरीदारी में तेजी आ गयी है. लोगों की प्राथमिकता सिर्फ इफ्तार का सामान ही नहीं बल्कि सहरी के लिए दूध, ड्राई फ्रूट्स और ब्रेड की भी काफी मांग देखी जा रही है. खास कर शहर के खजांची के इलाके की दुकानों में समय होते ही लोग इफ्तार के लिए पहुंच जाते हैं. यहां अलग-अलग कई दुकानें हैं जहां रमजान के महीने में शाम के वक्त इफ्तार के लिए कहीं वेज तो कहीं नानवेज आइटम बनाए जाते हैं.

सेवई और खजूर बने हैं बाजार के खास आइटम

लाइन बाजार चौक से रजनी चौक के बीच सजे सेवई और काजू-किशमिश के बाजारों में इस बार बड़ी कंपनियों ने सेवई के लच्छे बाजार में उतारे हैं. सेवई के बाजार में हैदराबादी सेवई उतरा है जो महंगा भी है. वैसे इस बाजार में बनारस, कोलकाता, पटना के अलावा लोकल सेवई भी बाजार में है पर दाम अधिक होने के कारण बिक्री कम है. दुकानदार जाकीर हुसैन कहते हैं कि हैदराबादी सेवई और सउदी का खजूर पूर्णिया के बाजारों का खास आइटम माना जा रहा है और इसकी डिमांड भी है. वैसे, बाजार में सेवईं की कई वैरायटी उपलब्ध हैं. कोई कच्ची सेवईं तो कोई मोटी और कोई महीन सेवईं की डिमांड कर रहा है. सबसे ज्यादा भुनी हुई सेवईं की डिमांड हो रही है. यह सेवईं बेहद महीन होती है, जो शीरे के साथ आसानी से घुल जाती है. सोमवार को दूध बूथों, ड्राई फ्रूट, खजूर, बेकरी, सेवई व लच्छे की दुकानों पर भीड़ जमा रही. कोई किराना सामान खरीद रहा था तो कोई ड्राईफ्रूट की मोल-मोलाई करते दिखा. बाजारों में चना, बेसन, तेल, बादाम, चना दाल, चीनी, मैदा आदि सामानों के साथ-साथ फलों की भी की खरीदारी की गयी.

फोटो-17 पूर्णिया 14, 15- इफ्तार के लिए दुकान में लगी भीड़.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel