23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम के भागलपुर दौरे को लेकर पूर्णिया में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

पीएम के भागलपुर दौरे को लेकर

अभेद सुरक्षा के बीच प्रधानमंत्री का चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा में ट्रांजिट कार्यक्रम पूर्णिया. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भागलपुर आ रहे हैं लेकिन इसकी तैयारी पूर्णिया में भी कम नहीं है. इस दौरान पीएम का पूर्णिया के चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा पर ट्रांजिट परिभ्रमण कार्यक्रम है. वह वायुसेवा के विशेष विमान से दोपहर 1.25 बजे चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा पहुंचेंगे. इसके बाद 1.30 बजे वे एम-17 हेलिकॉप्टर से भागलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. फिर भागलपुर से प्रधानमंत्री हेलिकॉप्टर से अपराह्ण 4 बजे चूनापुर पहुंचेंगे और 4.05 बजे गुवाहाटी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जायेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री के आवागमन को लेकर अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. सुरक्षा में पूर्णिया जिले के अलावा कटिहार, किशनगंज, सहरसा के पुलिस अधिकारियों की भी तैनाती की गयी है. इसके अलावा जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ दो दर्जन दंडाधिकारियों को सैन्य हवाई अड्डा एवं उसके बाहर के इलाके में डयूटी पर लगाया गया है. सार्वजनिक जगहों पर पुलिस की निगरानी प्रधानमंत्री के आवागमन से पूर्व रविवार से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, आवासीय होटल, पूजा स्थल आदि सार्वजनिक जगहों पर पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गयी है. इस दौरान संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है. प्रधानमंत्री के चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा में आगमन एवं प्रस्थान के समय एक्सेस कंट्रोल पर विशेष नजर रखी जायेगी. इसके लिए एक्सेस कंट्रोल व्यवस्था को प्रभावी बनाया गया है. सुरक्षा व्यवस्था का मुख्य आधार एक्सेस कंट्रोल एवं एंटी सबोटेज चेकिंग पर ध्यान दिया गया है. इसके लिए प्रधानमंत्री के निकट जाने वाले सभी व्यक्तियों की मेटल डिटेक्टर से गुजरना होगा. प्रधानमंत्री के आवागमन को लेकर एडवांस सिक्यूरिटी लाइजिनिंग (एएसएल) जांच होना सुनिश्चित किया गया है. इसके लिए एसपीजी के अधिकारी स्थानीय पुलिस के साथ मिल कर सुरक्षा व्यवस्था करेंगे. हवाई अड्डा परिसर में सुरक्षा के वरीय प्रभार में सदर एसडीएम पार्थ गुप्ता एवं सदर एसडीपीओ-2 विमलेन्दु कुमार गुलशन को जिम्मेदारी दी गयी है. हवाई अड्डा के बाहर के पांच किलोमीटर सर्किल में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गयी है. पीएम के ट्रांजिट विजिट को लेकर हुआ मॉक ड्रील प्रधानमंत्री के पूर्णिया में ट्रांजिट कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा रविवार की दोपहर चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा गेट से राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल ट्रामा सेंटर तक मॉक ड्रील किया गया. इसमें सैन्य हवाई अड्डा गेट से बनभाग, मधुबनी बाजार, गिरजा चौक, फोर्ड कंपनी होते हुए एम्बुलेंस के साथ पुलिस गाड़ी का काफिला 7 मिनट में 10 किलोमीटर की दूरी तय की. मॉक ड्रील में ट्रैफिक डीएसपी कौशल किशोर कमल, साइबर थाना के डीएसपी अनुराग कुमार एवं बायसी एसडीपीओ आदित्य कुमार शामिल थे. ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि मॉक ड्रील में वे सभी एंबुलेस के साथ 7 मिनट में अस्पताल पहुंचे. राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ट्रामा सेंटर को हाईटेक किया गया है. यहां आइसीयू बेड एवं अन्य कमरों को मेडिकल संसाधनों से लैस किया जा चुका है. सभी अस्पताल कर्मियों एवं डॉक्टर को पहचान पत्र मुहैया किया गया है. प्रधानमंत्री के ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव के लिए लिए दो पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति अस्पताल में की गयी है. विशेष परिस्थिति में प्रधानमंत्री के निर्धारित सड़क मार्ग को फ्री करने के लिए जगह जगह ड्रॉप गेट लगाये गये हैं. अस्पताल परिसर की भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. यहां पुलिस लाइन के रक्षित डीएसपी कृष्ण कुमार के अलावा फणीश्वर नाथ रेणु टीओपी प्रभारी सदल बल तैनात रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel