पूर्णिया. पिछले छह दिनों से पूर्णिया एयरपोर्ट से सभी विमान अपने तय समय पर उड़ान भर रही है. शनिवार को भी यहां से उड़ान भर रही इंडिगो और स्टार एयर की एक भी फ्लाइट कैंसिल नहीं हुई. इंडिगो की फ्लाइट ने दिल्ली, कोलकाता और हैदराबाद के लिए उड़ान भरी, जबकि स्टार एयर की फ्लाइट कोलकाता और अहमदाबाद के लिए तय समय पर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई. पूर्णिया एयरपोर्ट के डायरेक्टर डीके गुप्ता ने बताया कि शनिवार को भी इंडिगो और स्टार एयर की सभी फ्लाइट ने निर्धारित समय पर उड़ानें भरी हैं. पूर्णिया एयरपोर्ट से पांच विमानों का आगमन हुआ, जबकि पांच विमानों ने उड़ान भरी. इनमें आने वाले यात्रियों की संख्या 526 रही और 554 यात्रियों ने प्रस्थान किये. इस तरह शनिवार को पूर्णिया एयरपोर्ट से कुल 1080 यात्रियों की आवाजाही हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

