10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्नातक नामांकन के लिए तीन हजार छात्र-छात्राओं ने किया फ्रेश अप्लाई

पूर्णिया विवि के अंतर्गत स्नातक नामांकन में सात नये कॉलेज के शामिल होने से जहां 10 हजार से अधिक सीट बढ़ गयी है.

पूर्णिया. पूर्णिया विवि के अंतर्गत स्नातक नामांकन में सात नये कॉलेज के शामिल होने से जहां 10 हजार से अधिक सीट बढ़ गयी है, वहीं 18 अगस्त को अपराह्न तक करीब तीन हजार अभ्यर्थियों ने फ्रेश अप्लाई किया है. पहली और दूसरी मेरिट लिस्ट में करीब 29 हजार छात्र-छात्राओं ने नामांकन कराया था और शेष बचे 30 हजार अभ्यर्थियों को पोर्टल में सुधार का मौका दिया गया है. संभावना है कि 20 अगस्त तक फ्रेश अप्लाई व सुधार के लिए पोर्टल को खुला रखा जायेगा. इसके बाद पोर्टल बंद कर तीसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी. नये कॉलेज में अलहाज नइमुद्दीन शाहीदी कॉलेज निस्ता कटिहार, सीमांचल डिग्री कॉलेज कटिहार, लवकुश डिग्री कॉलेज कटिहार, महात्मा गांधी मेमोरियल डिग्री कॉलेज पोठिया किशनगंज, स्कॉलर्स डिग्री कॉलेज बीकोठी पूर्णिया, सनराइज पूनम वीरेन्द्र डिग्री कॉलेज ऑफ एजुकेशन पूर्णिया और इंसान डिग्री कॉलेज, शिक्षा नगर, किशनगंज में नामांकन सुनिश्चित कराया जायेगा. इधर, कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह के निर्देश पर सहायक कुलसचिव शैक्षणिक डॉ नवनीत कुमार और समर्थ नोडल पदाधिकारी डॉ सुमन सागर नामांकन कार्य की क्लोज मॉनीटरिंग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel