पूर्णिया. गुरुवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यक्रम में पूर्णिया महासंघ गोप गुट के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, यादव महासभा के अध्यक्ष और अधिवक्ता हेमंत यादव, अधिवक्ता आदित्य कुमार एवं समाजसेवी लालमोहन चौधरी ने पार्टी में शामिल हुए. इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं बिहार के प्रभारी शाहनवाज आलम मौजूद थे. यह जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता सह महासचिव गौतम वर्मा ने दी. उन्होने बताया कि राष्ट्रीय सचिव ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा की कांग्रेस की उपलब्धि को देखते हुए पार्टी के अंदर इंटेलेक्चुअल व्यक्ति के द्वारा पार्टी में आना शुभ संकेत है. पार्टी में आये सभी व्यक्ति का अपने-अपने क्षेत्र में बड़ा योगदान रहा है और वे लोग शहर के जाने-माने हस्ती हैं. इस मौके पर अध्यक्ष नीरज सिंह उर्फ छोटू सिंह ने कहा कि ऐसे गणमान्य व्यक्तियों के आने से पार्टी और मजबूत होगी और उनके अनुभव का फायदा पार्टी को मिलेगा. उन्होंने कहा पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है और लोग प्रभावित होकर पार्टी में आ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है