15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन दिवसीय इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट शुरू

स्थानीय खेल भवन के सामने स्थित अरेना बैडमिंटन स्टेडियम में तीन दिवसीय इंटर-स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया.

पूर्णिया. स्थानीय खेल भवन के सामने स्थित अरेना बैडमिंटन स्टेडियम में तीन दिवसीय इंटर-स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. आयोजन के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि एडीएम राजकुमार ने नयी पीढ़ी के लिए खेल को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर बनते हैं, बल्कि उनमें अनुशासन, टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और मानसिक संतुलन का भी विकास होता है. इस अवसर पर पुलिस परामर्श केंद्र की सदस्या किशोरी बबीता चौधरी ने कहा खेल मैदान बच्चों के व्यक्तित्व विकास का सबसे बड़ा माध्यम है. कार्यक्रम में वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी इजहार आलम, जावेद अंजुम, यासमीन तथा बैडमिंटन कोच दानिश खान मौजूद रहे. कोच सैनीफ खान और उनके गुरु नूर साहब का योगदान भी उल्लेखनीय रहा. इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट में शहर के लगभग 40 स्कूलों के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं. प्रतिभागी स्कूलों में विजेंद्र पब्लिक स्कूल, ब्राइट कैरियर स्कूल, अर्स लाइन कॉन्वेंट स्कूल, सेंट पीटर स्कूल, दून इंटरनेशनल, जीडी गोयंका, ड्रीम अचीवर सहित कई अन्य प्रमुख विद्यालय शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel