पूर्णिया.सदर थाना अंतर्गत गुलाबबाग टीओपी पुलिस द्वारा चोरी के सामानों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने चोरी के बिजली का बोर्ड 4 पीस, बिजली के बोर्ड का फ्रेम 4 पीस, बेसिन पाइप 6 पीस, स्टील का नल 10 पीस एवं अन्य सामानों बरामद किया. गिरफ्तार अभियुक्तों में अमन शर्मा, पिता उमेश शर्मा, शिवम मलिक, पिता स्व. संजय मलिक एवं मो अवैश, पिता मो एनुल हक शामिल है.मो अवेश सहायक खजांची थाना क्षेत्र के माधोपाड़ा आजाद नगर का एवं अमन शर्मा एवं शिवम मलिक दोनों पुराना सिनेमा हॉल गुलाबबाग का रहनेवाला है.अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.उक्त जानकारी टीओपी प्रभारी सन्नी कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

