रुपौली. रुपौली प्रखंड सांसद प्रतिनिधि आपताब आलम उर्फ पप्पू ने पंचायत बसंतपुर के निजी कार्यालय भट्टा चौक पर दावतें इफ्तार पार्टी का सफल आयोजन किया गया. इस आयोजन में सभी समुदाय के लोगो ने भाग लिया. प्रखंड निगरानी समिति अध्यक्ष शंकर बिहारी ने इस आयोजन को लेकर सांसद प्रतिनिधि आपताब आलम को धन्यवाद दिया है. सांसद प्रतिनिधि आपताब आलम उर्फ पप्पू ने कहा कि वे कभी जात समुदाय की राजनीति नहीं करते. वे अपने जीवन में अहमियत देते हैं तो इंसानियत का. गरीब और लाचार लोगों की मदद करना सबसे बड़ा धर्म है. मौके पर पूर्व जिला पार्षद सदस्य मस्तराम जयसवाल, प्रखंड अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष शंकर बिहारी मनोज गुप्ता, पूर्व मुखिया सिट्टू यादव, रामसागर कुमार, फलका प्रखंड के संसद प्रतिनिधि भाई तफसील, श्रीपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि इजहार,बसंतपुर पंचायत के निजी सचिव धीरेंद्र कुमार साह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

