10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विशेष गहन पुनरीक्षण की पूरी प्रक्रिया की न्यायिक जांच हो : बिजेंद्र यादव

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने कहा

पूर्णिया. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि पुनरीक्षण की प्रक्रिया में इस बार जितनी गड़बड़ियां हुई हैं इससे यह साफ़ हो चुका है कि केंद्र सरकार और चुनाव आयोग मिलकर लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं. श्री यादव ने कहा चुनाव आयोग, जो कभी लोकतंत्र का प्रहरी माना जाता था, आज केंद्र सरकार का कठपुतली बन चुका है. निष्पक्षता की आड़ में पक्षपात हो रहा है और जनता के मताधिकार को खुलेआम लूटा जा रहा है. उन्होंने विपक्षी दलों के मज़बूत क्षेत्रों में हजारों असली मतदाताओं के नाम सूची से काट दिए जाने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि नए मतदाताओं के आवेदन महीनों से लंबित हैं, जबकि सत्ताधारी दल के समर्थकों के नाम चुटकियों में जुड़ रहे हैं. मतदाता सूची में जानबूझकर गलत पते, आयु और लिंग की त्रुटियां डालकर मताधिकार छीना जा रहा है. एक ओर कई जगह बीएलओ आधार कार्ड को स्वीकार करने से मना कर रहे हैं, जबकि चुनाव आयोग खुद इसे मान्य पहचान पत्र मानता है दूसरी ओर पहले एक ही बूथ पर दर्ज मतदाताओं को अब अलग-अलग बूथों में भेजा जा रहा है, जिससे उनका वोट डालना मुश्किल हो जाएगा. श्री यादव ने कहा कि यह सब सत्ताधारी दल की साजिश है, ताकि 2025 के चुनाव में जनता की असली आवाज़ दबा दी जाए. उन्होंने मांग की कि विशेष गहन पुनरीक्षण की पूरी प्रक्रिया की न्यायिक जांच कर सभी काटे गए नाम तत्काल बहाल किए जाएं. दोषी अधिकारियों और बीएलओ पर सख्त कार्रवाई हो. अन्यथा कांग्रेस पार्टी पूर्णिया की सड़कों से लेकर दिल्ली के चुनाव आयोग मुख्यालय तक ऐतिहासिक आंदोलन छेड़ेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel