पूर्णिया . एबीसी आइकार्ड बनाने में पिछड़े छात्र-छात्रा यूजी सकेंड सेमेस्टर का फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं. दरअसल, इन छात्र-छात्राओं का मोबाइल आधार से लिंक नहीं है जिस कारण अपार आइडी जनरेट नहीं हो पा रहा है. इस संबंध में उप परीक्षा नियंत्रक सह विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि छात्रों को अपार आइडी और एबीसी आइकार्ड बनाना जरूरी है. जो छात्र-छात्रा समय रहते ये काम कर लेते हैं तो परीक्षा फॉर्म भरने के एक मौका देने पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जायेगा. इधर, छात्र नेता सौरभ कुमार ने बताया यूजी सकेंड सेमेस्टर सत्र 2024-2028 का आंतरिक परीक्षा नहीं देने से और एबीसी आईकार्ड नहीं बनवाने से यूजी सत्र 2024-2028 के सेकेंड सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने से छात्र-छात्रा वंचित हो रहे हैं. स्नातक द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2024-2028 परीक्षा फॉर्म भरने के लिए डॉक्यूमेंट्स का सत्यापन करने के समय में एबीसी / अपार आईडी कार्ड की आवश्यकता है .लेकिन कई छात्र छात्राओं ने आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं करवाया है जिसके कारण इन कई छात्र छात्राओं को अपार आईडी या एबीसी आईकार्ड बनवाने में समस्या हो रही है. छात्र नेता सौरभ कुमार ने पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि यूजी सकेंड सेमेस्टर के छात्र छात्राओं की समस्याओं का समाधान तत्काल करवाया जाये जिससे कि छात्र-छात्रा परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित नहीं हो सकें
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है