भवानीपुर. नगर पंचायत भवानीपुर के वार्ड संख्या 02 बस स्टैंड से मछली बाजार होते बलदेव उच्च माध्यमिक विद्यालय जाने वाली सड़क के दीनानाथ भगत के घर के सामने शनिवार की देर रात्रि चोरों ने दुकान में घुसकर चोरी कर ली. आलू प्याज के थोक व्यापारी महाचंद ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह दुकान बंद कर रुपौली थाना अंतर्गत बिरौली घर चले गये थे.रविवार की सुबह जब कर्मी ने दुकान खोली तो देखा दुकान के अंदर गद्दी का मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है. गद्दी के अंदर रखा हुआ गल्ला का ताला भी टूटा हुआ है. गल्ला में रखा 12 हजार रुपये गायब थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है