पूर्णिया. हिन्दी साहित्य संगठन तरुणोदय सांस्कृतिक विकास परिषद, खगहा मीरगंज के सदस्यों ने स्थापना दिवस, सार्वजनिक तरुणोदय पुस्तकालय का गठन, शाखा समारोह आदि को लेकर एक बैठक की जिसकी अध्यक्षता परिषद के संस्थापक कैलाश बिहारी चौधरी ने की. बैठक में विगत आयोजित समारोह का आय- व्यय प्रस्तुत किया गया. इसी क्रम मे सार्वजनिक तरुणोदय पुस्तकालय का गठन इसी वर्ष दिसम्बर तक कर लेने, पूर्णिया, धमदाहा, भवानीपुर व रुपौली में 15 अक्तूबर से 25 नवंबर तक शाखा समारोह करा लेने एवं तरुणोदय परिषद का 33 वां स्थापना दिवस समारोह खगहा मीरगंज में ही मनाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया. मौके पर कार्यालय अध्यक्ष देवेश चौधरी, सदस्य शंभुनाथ झा, रौशन राही, प्रेम रंजन, सिकंदर यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

