पूर्णिया. स्थानीय उफरैल स्थित वार्ड संख्या 10 में समाजसेवी और पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सुधीर प्रसाद चौधरी एवं सुमित्रा चौधरी की याद में एक शोक सभा एवं श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया. उक्त समारोह में उनकी प्रतिमा का अनावरण भी किया गया. आयोजन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव एवं कांग्रेस प्रवक्ता जवाहर किशोर उर्फ रिंकू यादव सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं और राजनीतिक नेताओं ने भाग लिया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. स्व. सुधीर प्रसाद चौधरी के ज्येष्ठ पुत्र संजय चौधरी, उनके छोटे भाई मिथिलेश चौधरी, राजेश चौधरी, ब्रजेश चौधरी, रूपक चौधरी और दीपक चौधरी ने अपने माता पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके जीवन और कार्यों को याद किया. समारोह में मरंगा और उफरैल के अलावा जिले के कई सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता उपस्थित थे. लोगों ने स्व. सुधीर प्रसाद चौधरी की राजनीतिक और सामाजिक यात्रा पर चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवनकाल में समाज के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए थे. स्व. चौधरी जिला परिषद अध्यक्ष और सहकारिता बैंक के अध्यक्ष रह चुके थे. इसके अलावा, उन्होंने दिवंगत विधायक अजित सरकार के निधन के बाद माधवी सरकार के खिलाफ उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था. इस अवसर पर दिवगंत सुधीर प्रसाद चौधरी के छोटे साले एवं सुमित्रा चौधरी के छोटे भाई समाजसेवी रोहित यादव, भतीजा कांग्रेस प्रवक्ता जवाहर किशोर उर्फ रिंकू यादव, दिलावर यादव, पंचम यादव, पिंटू यादव, राहुल कुमार, रवि यादव, नागेंद्र यादव, समासेवी विश्वजीत सिंह लाल जी, पूर्व वार्ड पार्षद पवन राय, राजु कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

