पुलिस-पब्लिक क्रिकेट
पूर्णिया. एसपी स्वीटी सहरावत के निर्देश पर जिले में पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय के लिए शुरू किये गये क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को पब्लिक की टीम का मुकाबला सरसी थाना पुलिस टीम के साथ हुआ. सर्द मौसम की परवाह किये बिना सरसी के शहीद सत्य कुमार सिंह क्रीड़ा मैदान में पुलिस और पब्लिक की तरफ से भीड़ जुटी रही. टॉस जीत कर पुलिस टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 158 रन बनाकर विपक्षी टीम को जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य दिया. अपने निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए कुल 11 ओवरों में पब्लिक की टीम ने 160 रन बना कर एक विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की. इसमें अमन्त सिंह ने 3 ओवर मे 20 रन देकर एक विकेट हासिल किया. प्रकाश झा ने 3 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. बल्लेबाजी में अमन्त सिंह ने 82 रन आशीष कुमार ने 42 रन प्रकाश झा ने 10 रन बनाया पुलिस की टीम की ओर से सरसी थानाध्यक्ष राजू कुमार व पब्लिक की ओर से अमन्त सिंह कप्तानी कर रहे थे. विजेता एवं उपविजेता टीम के साथ मैन ऑफ मैच को ट्रॉफी आदि से नवाजा गया. इस अवसर पर सरसी मुखिया प्रत्याशी राजेश सिंह, मझुआ पंचायत के मुखिया अजय कुमार चौहान समाज सेवी बब्बू सिंह, अखिलेश सिंह, आनंद मोहन उर्फ गुड्डू झा, ओम प्रकाश गुप्ता, दीपू सिंह, सोनू सिंह, सुमन यादव कमेन्टेटर गुड्डू झा व बिमल दा आदि उपस्थित रहे.फोटो. 6 पूर्णिया 28- ट्रॉफी के साथ टीम के खिलाड़ी एवं अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

