पूर्णिया. सोमवार की रात कटिहार जिले में हुए सड़क हादसे में हुई आठ लोगों की मौत पर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होने सभी मृतकों को खुद कंधा देकर उनके प्रति श्रद्धांजलि दी. उन्होंने शोकाकुल परिवारों से मुलाकात कर न केवल अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट कीं, बल्कि पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया. सांसद ने अजय मंडल व टुनटुन मंडल की पत्नी को 20-20 हजार और शेष मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी. उन्होंने राज्य सरकार से उचित मुआवजे की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि कटिहार जिले में हालिया हुई हृदयविदारक सड़क दुर्घटना ने एक बार फिर गरीब परिवारों की असुरक्षित जिंदगी को उजागर कर दिया है. यह दुर्घटना मक्का सड़क पर सुखाने के क्रम में हुई, जो प्रशासनिक लापरवाही का गंभीर उदाहरण है. हम जिला प्रशासन और राज्य सरकार से मांग करते हैं कि अविलंब आदेश जारी कर सड़क पर मक्का सुखाने की प्रक्रिया पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए. यह न केवल यातायात के लिए खतरा है, बल्कि सीधे-सीधे लोगों की जान से खिलवाड़ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से निवेदन है कि इस दर्दनाक आपदा में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को मुआवजा और एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए. उन्होंने कहा कि इस भीषण हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. यह केवल एक सड़क दुर्घटना नहीं, बल्कि कई परिवारों की खुशियों का अंत है. जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके दर्द को शब्दों में बयां करना संभव नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

