16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मत्स्य कार्यालय में भवन का विधायक ने किया शिलान्यास

मत्स्य कार्यालय

पूर्णिया. पूर्णिया शहर के पक्की तालाब स्थित जिला मत्स्य कार्यालय परिसर में पक्की छतदार भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक विजय खेमका ने किया. कार्य का शुभारंभ भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, पवन सहनी गोपाल सिन्हा तथा मछुआ संघ के नेता तारणी महलदार महेश महलदार, सोनू महलदार, मंगल महलदार, सुनील सहनी ने श्रीफल तोड़कर किया. कार्यक्रम में बूथ अध्यक्ष बबलू पासवान, संजय घोष, अशोक ठाकुर, श्याम सुन्दर पासवान को भाजपा नेता संजय मोहन प्रभाकर राजेश चौरसिया ने माला पहनाकर स्वागत किया. इस मौके पर कार्यालय के परिचारी अंजू देवी डोमन सिंह अरबिंद शर्मा को अंगवस्त्र से विधायक श्री खेमका ने सम्मानित किया. इस अवसर पर खेमका ने कहा विधायक निधि से निर्माण होने वाला यह भवन मछुआ समाज के लोगों के साथ-साथस्थानीय लोगों के लिए भी उपयोगी होगा. विधायक ने कहा एनडीए की सरकार में मछुआ समाज के भाई-बहन जल से जुड़े पारिवारिक व्यवसाय के साथ विभिन्न क्षेत्र में आज काफी आगे आये हैं. प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा मछुआ समाज के कल्याण के लिए कई महत्वाकांक्षी योजना का लाभ मत्स्य विभाग द्वारा दिया जा रहा है. विधायक श्री खेमका मत्स्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी तथा स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी कठिनाईयों से अवगत हुए. मछुआ समाज की कठिनाई को दूर करने के लिए जलकर जीर्णोद्धार तथा जिला केंद्र पर मत्स्य प्रशिक्षण केंद्र भवन निर्माण कराने के प्रयास की बात भी श्री खेमका ने कही. शिलान्यास में मिथिलेश पोद्दार श्याम पंडित अजित सिन्हा संजय पटवा विजय सिंह अवधेश सिंह मनोरंजन सिंह राजेश पूर्वे संजय महाराज बिणा देवी नसीमा खातून सोभा देवी सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें