9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम का रूख देख दो दिन में बदल गया कलक्ट्रेट परिसर का लुक

स्वच्छता और सफाई पर उठाये सख्त कदम

नये डीएम ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही स्वच्छता और सफाई पर उठाये सख्त कदम

बदलाव

परिसर पहले से ज्यादा साफ और सुव्यवस्थित दिख रहा हैपरिसर में अब नजर नहीं आ रही है अनावश्यक भीड़ दफ्तर के अंदर और बाहर दिया जा रहा सफाई पर जोर परिसर के अंदर लगायी गयी हटा दी गयी है सारी गुमटी पूर्णिया. डीएम अंशुल कुमार ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही सबसे पहले स्वच्छता और सफाई पर फोकस किया है. दो दिन में समारहणालय परिसर का लुक बदल गया है. परिसर के अंदर लगायी गयी सारी गुमटी हटा दी गयी है. इसके चलते परिसर में अनावश्यक भीड़ अब नजर नहीं आ रही है. यत्र-तत्र दो और चार पहिया गाड़ी अब पार्किंग जोन में लगायी जा रही हैं. सरकारी दफ्तरों में पंजियों को सहेज का रखा जा रहा है. दफ्तर के अंदर और बाहर सफाई पर जोर दिया जा रहा है. कुल मिलाकर कलक्ट्रेट बदल-बदला नजर आ रहा है. गुरुवार को डीएम पुन: परिसर स्थित विकास भवन का औचक निरीक्षण किया. विकास भवन में विभिन्न प्रमुख विभागों के कार्यालय हैं. उन्होंने बारी-बारी से उप विकास आयुक्त कार्यालय कक्ष, डीआरडीए कार्यालय, खनन कार्यालय, निर्वाचन शाखा, जिला कल्याण कार्यालय, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस कार्यालय पहुंच कर कर्मियों की उपस्थिति, कार्यालय की साफ-सफाई, पंजियों का रख रखाव एवं कार्यालयों में पेयजल आदि की व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान सफाई को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. उन्होंने सभी कार्यालय प्रधानों को निर्देश दिया कि अपने-अपने कार्यालय के साफ-सफाई के साथ-साथ पंजियों के रख-रखाव पर भी विशेष ध्यान दें एवं विनिष्टीकरण योग्य अभिलेखों को नियमानुसार विनिष्टीकरण करने हेतु अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करें. निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त चंद्रिमा अत्री,अपर समाहर्ता रवि राकेश, अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया पार्थ गुप्ता, वरीय कोषागार पदाधिकारी नवल किशोर यादव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दिलीप सरकार, निदेशक डीआरडीए, उप निर्वाचन पदाधिकारी संजुला कुमारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस डेजी रानी एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.

डीएम ने किया पौधरोपण

पूर्णिया. वोट फॉर अर्थ, वोट फॉर डेमोक्रेसी; थीम पर पर्यावरण दिवस पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा गुरूवार को समाहरणालय परिसर स्थित विकास भवन के प्रांगण में पौधरोपण किया गया.

तय समय-सीमा में पूरा करें लक्ष्य

पूर्णिया. जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में को-ऑपरेटिव विभाग से संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को लंबित कार्यों का निष्पादन ससमय सुनिश्चित करने तथा निर्धारित लक्ष्यों को तय समय-सीमा में पूरा करना का निर्देश दिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel