10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अतिरिक्त विशेष एसी ट्रेन के परिचालन से दिल्ली की राह हुई आसान

पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से पहली बार सहरसा, सुपौल, निर्मली, दरभंगा के रास्ते आनंद विहार तक स्पेशल एसी ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है.

पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से पहली बार आनंद विहार तक स्पेशल एसी ट्रेन का परिचालन शुरू

पूर्णिया. पूर्णिया से दिल्ली तक की रेल यात्रा अब थोड़ी आसान हो गयी है. पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से पहली बार सहरसा, सुपौल, निर्मली, दरभंगा के रास्ते आनंद विहार तक स्पेशल एसी ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है. यह सप्ताह में चार दिन रविवार, सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को चल रही है. यह वही ट्रेन है जो पहले सहरसा और आनंद विहार के बीच चला करती थी. अब सहरसा और आनंद विहार के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 05579 और 05580 का विस्तार पूर्णिया कोर्ट तक कर दिया गया है. यह ट्रेन पूर्णिया कोर्ट से बनमनखी, मधेपुरा, सहरसा, निर्मली, झंझारपुर, सकरी, दरभंगा, सीतामढ़ी के रास्ते आनंद विहार दिल्ली तक चल रही है. यह ट्रेन पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से दोपहर बाद 4:30 बजे खुलकर दूसरे दिन 12:30 बजे रात्रि में आनंद विहार टर्मिनल पहुंचती है. फिलहाल इस ट्रेन को 15 अगस्त तक विस्तारित किया गया है. इसके अलावा पहली बार कोर्ट स्टेशन से सहरसा के लिए स्पेशल एसी ट्रेन चलाई जा रही है, जो सप्ताह में चार दिन के लिए शुरू की गयी है. यह ट्रेन सोमवार, गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को चल रही है. इन स्पेशल रेल सेवाओं से लोगों में हर्ष व्याप्त है. आनंद विहार टर्मिनल तक स्पेशल ट्रेन के खुलने से लंबी दूरी की ट्रेनों में भी फिलहाल इजाफा हुआ है. बताते चलें कि इससे पूर्व कोर्ट स्टेशन से जनसेवा एक्सप्रेस और पूर्णिया जंक्शन से सीमांचल एक्सप्रेस द्वारा लोग लंबी दूरी की यात्रा करते आये हैं अब सीमांचल एवं जनसेवा में जगह नहीं मिलने या दोनों रेल गाड़ी छूट जाने के बाद भी लोगों को कटिहार जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब स्पेशल ट्रेन से यहां के लोग दिल्ली तक सुलभ यात्रा कर सकते हैं. कोर्ट स्टेशन से जनसेवा के बाद एक और ट्रेन के आनंद विहार टर्मिनल तक जाने से लोगों को काफी सहूलियत पहुंची है साथ ही उनके लिए समय की बचत भी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel