9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीस सूत्री की पहली बैठक में छाया रहा भ्रष्टाचार का मुद्दा

केनगर

केनगर. प्रखंड स्थित सदभावना के सभागार में प्रथम बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता केनगर बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष उदय शुक्ला एंव उपाध्यक्ष आदर्श कुमार उर्फ गोलू ने की. बीस सुत्री क्रियान्वयन समिति के सदस्य सुबोध मेहता ने सर्वप्रथम आवास योजना में आवास सहायक द्वारा बिना रूपये के जीओ टेग नहीं करने का मामला जोर शोर से उठाया. इसके बाद बिजली विभाग द्वारा दो वर्ष पहले सिंचाई के लिए लगाये गये ट्रांसफर्मर में अभी तक लाइन नहीं देने आदि मामले पर संबंधित पदाधिकारियों का ध्यान दिलाया गया. बीस सूत्री के उपाध्यक्ष आदर्श कुमार उर्फ गोलू ने बाल विकास परियोजना में व्याप्त भ्रष्टाचार का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि सीडीपीओ जिस आंगनबाड़ी केन्द्र में जांच के लिए जाती हैं, जाने से पहले उस आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका एंव सहायिकाओं को पहले से जानकारी दे दी जाती है जिससे गड़बड़ी पकड़ी नहीं जाती है. इस पर सीडीपीओ अमृता वर्मा ने सफाई देते हुए कहा कि जांचोपरांत गड़बड़ी को लेकर सेविका पर शो-काउज किया जाता है. बैठक में मौजूद बीस सूत्री सदस्य संतोष मिश्रा द्वारा अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार का मामला उठाते हुए कहा कि गंगेली पंचायत के राजस्व कर्मचारी पर गंभीर आरोप लगाये. यह बात कहते हुए वह काफी उग्र हो उठे. बैठक में केनगर क्षेत्र में कार्यरत तीन थाना के कोई भी अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं हुए. बैठक मैं बीडीओ आशीष कुमार, सीओ दिवाकर कुमार, प्रखंड सांख्यिकी कृष्ण कान्त चौधरी, मुकेश कुमार वर्मा प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, बीस सूत्री सदस्य मो० नोमान आलम, बिजली विभाग के कनीय विधुत अभियंता संजीव कुमार, राजस्व अधिकारी भवेश सिंह, अनिल कुमार, पीएचसी पदाधिकारी भास्कर कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel