पूर्णिया. पारा मिलिट्री फोर्स की कड़ी सुरक्षा के बीच पूर्णिया कालेज और जिला स्कूल स्थित स्ट्रांग रूम में ईवीएम को सुरक्षित रखा गया है जहां मंगलवार की देर शाम तक सभी प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में कैद हो गया. दोनों स्थानों पर पारा मिलिट्री फोर्स के जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया है जबकि स्ट्रांग रूम की पहरेदारी के लिए जिला के पुलिस की भी तैनाती की गई है. दोनों ही स्ट्रांग रुम भवन की घेराबंदी इस कदर की गई है कि कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता. आसपास में संदिग्ध लोगों को देखते ही गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है. पारा मिलिट्री फोर्स के जवानों द्वारा पूर्णिया कॉलेज और जिला स्कूल के पूरे परिसर को सुरक्षा घेरा में ले लिया गया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

