30.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

नगर निगम ने वर्ष 2025-2026 के लिए पेश किया छह अरब से अधिक का बजट

सदस्यों ने किया ध्वनिमत से पारित

Audio Book

ऑडियो सुनें

महापौर विभा कुमारी द्वारा पेश बजट को सदस्यों ने किया ध्वनिमत से पारित

पूर्णिया. शनिवार को महापौर विभा कुमारी ने वित्तीय वर्ष 2025-2026 का बजट प्रस्तुत किया. जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. आंकड़ों के मुताबिक, नगर निगम के वित्तीय वर्ष 2025-26 की अनुमानित प्रारंभिक शेष राशि 2,18,16,12,746 रुपये (दो अरब 18 करोड़ 16 लाख 12 हजार 746 रुपए) है. वित्तीय वर्ष 2025-26 में आंतरिक राजस्व, केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से प्राप्त अनुदानों को मिलाकर कुल प्राप्ति 5,90,67,80,643 रुपये (05 अरब 90 करोड़ 67 लाख 80 हजार 643 रुपए) होने की संभावना है. जबकि कुल व्यय 6,11,30,40,427 रुपये (06 अरब 11 करोड़ 30 लाख 40 हजार 427 रुपए) होने का अनुमान है. इस प्रकार अनुमानित अवशेष लाभांश 1,97,53,52,962 रुपये (01 अरब 97 करोड़ 53 लाख 52 हजार 962 रुपये) रहने का अनुमान है. पंचवर्षीय कार्यकाल का तीसरा बजट पेश करते हुए महापौर विभा कुमारी ने कहा कि बीते वर्ष में हमारी कोशिश रही है कि नगर निगम वासियों को मूलभुत सुविधा उपलब्ध हो सके और इस कार्य में काफी हद तक सफल भी रहे हैं. यह सब नगर निगम के सभी पार्षदों और कर्मियों के सहयोग से संभव हो पाया है. यह बजट समावेशी बजट है जिसमें हर तबके का ख्याल रखा गया है. नगर निगम क्षेत्र में जो विकास यात्रा का क्रम चल रहा है उसको और गति मिले इसका हर संभव प्रयास किया गया है. पुरानी योजनाओं को अंतिम रूप मिले और नई योजनाओं से विकास का सिलसिला जारी रहे, इसका ख्याल रखा गया है. बजट निर्माण में कहीं ना कहीं यह मंशा भी समाहित रही है कि हम उत्तरोत्तर स्मार्ट सिटी की ओर अपना कदम बढ़ाना जारी रखें. महापौर विभा कुमारी ने कहा कि सड़क, नाला, पुलिया का निर्माण और साफ-सफाई हमारी प्राथमिकता सूची में तो है ही, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी हमने महत्वपूर्ण पहल किया है. वायु प्रदूषण को कम करने का प्रयास, शहरी जलापूर्ति योजना को दुरुस्त करना, वर्षा जल के संचय का प्रावधान आदि हमारी अभिनव सोच का हिस्सा है. आधारभूत संरचना की उपलब्धता की दिशा में हम आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे हैं। एक तरफ सबको आवास उपलब्ध कराना हमारा मिशन है तो रैन-बसेरा की भी मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है. कुल मिलाकर यह बजट विकासोन्मुखी है तो इसमें सबका साथ, सबका विकास और न्याय के साथ विकास का दर्शन भी शामिल है. मौके पर मुख्य रूप से उप महापौर पल्लवी गुप्ता, नगर आयुक्त श्रीकुमार मंगलम, प्रधान सहायक उमेश यादव, वार्ड पार्षद कुष्ण कुमार पासवान, राजीव रंजन सहाय उर्फ बबलू सहाय, दीपा भारती, निर्जला देवी, अर्जुन सिंह, बबली कुमारी, ऋतुराज यादव, स्वपन घोष, ममता सिंह, रविशंकर उर्फ भोला कुशवाहा, आशा महतो, समसुन खातुन, फातिमा, अमित कुमार सोनी, कुमारी खुशबू, अभिजीत कुमार, प्रीती पांडे, नवल कुमार, आतिश सनातनी, राखी कुशवाहा, रिषभ कुमार, रेणु मिश्रा, राजी हाशमी उर्फ रजि हाशमी, तौकिर रियाज, मुसर्रत जहां, पूजा कुमारी, जितनी देवी, मो सिताब, मुर्शीदा खातुन, मेरीसतीला टोप्पो, लखेंद्र साह, सुनिता मांझी, कमली देवी, राकेश राय, गुलाब हुसैन, पूनम देवी, उर्मिला देवी, चांदनी देवी, पूनम देवी, प्रदीप जायसवाल, अनिल उरांव सहित नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मीगण मौजूद थे.

अनुमानित व्यय :

इस बार के बजट में नगर निगम क्षेत्र में सबसे अधिक राशि सड़क, स्ट्रांग वाटर ड्रेनेज सिस्टम, कंक्रीट एवं काली सड़क मद में करने का अनुमान है. कंक्रीट सड़क, काली सड़क एवं अन्य सड़क मद में लगभग एक अरब रुपए जबकि रोड एवं नाला मद में 30 करोड़ रुपए खर्च का प्रावधान किया गया है.

स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज सिस्टम

स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज सिस्टम के लिए अनुमानित राशि 96 करोड़ रुपए का प्रावधान है। इसके अलावा कार्यालय उपकरण, ट्रैफिक लाइट, सीसीटीवी कैमरा एवं सर्विलांस मद में भी 80 करोड़ रुपए खर्च का प्रावधान रखा गया है. बिल्डिंग, भवनों, बस स्टैंड, चहारदीवारी आदि पर लगभग 51 करोड़ रुपए का प्रावधान है.

आवास योजना

बजट में सबके लिए आवास योजना (भूमिहीन एवं जिनके पास भूमि उपलब्ध है) के तहत 35,25,00000 (पैंतीस करोड़ पच्चीस लाख) रुपए खर्च करने का प्रावधान रखा गया है. स्ट्रीट लाइट एवं हाईमास्ट मद में 21 करोड़ रुपए एवं एमआरएफ प्लांट कचरा निस्तारण मद में 12 करोड़ रुपए खर्च का प्रावधान किया गया है.

डोर टू डोर कचरा उठाव

बजट में डोर टू डोर कचरा उठाव के लिए 20 करोड़ रुपए ऑटो टीपर के लिए छह करोड़, डस्टबीन के लिए तीन करोड़, नगर निगम स्वागत द्वारध्साइन बोर्ड के लिए पांच करोड़ एवं वाटर एटीएम मशीन और वाटर कूलर के लिए पांच करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है.

अन्य मदों पर खर्च

इसके अलावा बीओबी कैट, क्लीनिंग भैन, टीपर, स्वीपिंग मशीन के लिए 7,2500000 (सात करोड़ पच्चीस लाख रुपए), सोलर प्लांट के लिए 2,85000000 (दो करोड़ पचासी लाख रुपए) जबकि ट्रैक्टर, कुत्ता पकड़ने वाला वाहन, शव वाहन के लिए 4,25000000 (चार करोड़ पच्चीस लाख रुपए), पुलिया के लिए 65 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है.इसके अलावे बजट में पार्क, व्यायाम के संयंत्र सहित ग्रीन जोन पार्क, शेड निर्माण, सामुदायिक भवन, सम्राट अशोक भवन के विकास, शवदाह गृह एवं वधशाला, डिलक्स एवं सार्वजनिक शौचालय, सफाई उपकरण, पार्किंग, वाटर टैंकर सहित नगर निगम से जुड़ी तमाम सुविधाओं पर खर्च करने का प्रावधान नगर निगम के बजट में किया गया है. ……….

महापौर बोलीं

हमारा अंतिम लक्ष्य पूर्णिया नगर निगम को स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल कराना है. यह सब आप सबों के और शहरवासियों के सहयोग से ही संभव है. मैं विश्वास दिलाती हूं कि यह बजट जन आकांक्षाओं की कसौटी पर खड़ा उतरेगा. कुल मिलाकर नगर निगम क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का ख्याल रखते हुए बजट का निर्माण किया गया है.

विभा कुमारी, महापौर, पूर्णिया नगर निगम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel