पूर्णिया. वोटर अधिकार यात्रा के दौरान शहर की सड़कों पर करीब चार घंटे तक वाहनों की रफ्तार थमी रही जबकि लोगों को जगह-जगह जाम का भी सामना करना पड़ा. हालांकि रविवार होने के कारण सड़कों पर हमेशा की तरह ट्रॅफिक की भीड़ नहीं थी पर इसके बावजूद सड़कों पर वाहन दिख रहे थे. बड़े मालवाहक वाहन एक तरफ जीरोमाइल से पहले तो दूसरी तरफ मरंगा से पहले रोक दिए गये थे. छोटे चारपहिया वाहन और बाईक के साथ छिटपुट रुप से ऑटो-टोटो चल रहे थे पर वोटर अधिकार यात्रा के रुट में उनकी आवाजाही भी रोक दी गई थी. ट्रैफिक की इस दुरुस्त व्यस्था के कारण कही-कहीं हल्का-फुल्का जाम जरुर लगा पर कोईअफरा-तफरी नहीं रही. प्रशासन ने इसके लिए एक दिन पहले ही सूचना जारी कर दी थी जिससे अधिकांश लोग इस दौरान घरों में ही रहे. मगर, भारी संख्या में वाहनों और समर्थकों की भीड़ के कारण यातायात व्यवस्था पर थोड़ा असर हुआ क्योंकि इस बीच यात्रा में शामिल वाहनों का काफिला व समर्थकों का हुजूम सड़क पर उमड़ पड़ा था. हालांकि, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के जवान लगातार सजग रहे जिससे एंबुलेंस व जरूरी सेवाओं के वाहनों को फंसने की नौबत नहीं आयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

