बायसी. प्रखंड के चन्द्रगमा पंचायत के फटकी चौक पर मुखिया प्रतिनिधि रहमत की ओर से इफ्तार का आयोजन किया गया . इसमें मुख्य रूप से विधायक सैयद रुकनुद्दीन , पूर्व मंत्री विधायक हाजी अब्दुस सुबहान मौजूद थे . विधायक सैयद रुकनुद्दीन ने कहा कि इससे भाईचारा बढ़ता है . पूर्व मंत्री हाजी अब्दुस सुबहान ने कहा कि यहां सभी लोग सभी का पर्व मिल जुल कर मनाते हैं .मुखिया प्रतिनिधि रहमत ने कहा कि हम इसी तरह हर साल लोगों को सामूहिक इफ्तार कराते हैं. इस मौके पर जिला परिषद संजय विश्वास, मुख्तार आलम ,प्रखंड प्रमुख इम्तियाज आलम मुखिया प्रतिनिधि अशजत रजा ,मो. जहीर ,प्रखंड विकास पदाधिकारी नूतन कुमारी ,बीपीआरओ मनीषा कुमारी ,सीडीपीओ उषा किरण , आरफीन आद मौजूद थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

