पूर्णिया. अररिया में एक पुलिस अधिकारी की पीट-पीट हत्या पर सांसद पप्पू यादव ने गहरी नाराजगी जताते हुए बिहार की एनडीए सरकार पर हमला बोला है. उन्होने कहा कि बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला अररिया जिले का है, जहां एक अपराधी की गिरफ्तारी के लिए गये पुलिस अधिकारी राजीव रंजन की अपराधियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस घटना ने एक बार फिर बिहार में ध्वस्त कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है. उन्होंने कहा कि बिहार भयानक आपराधिक संक्रमण से जूझ रहा है, लेकिन सरकार के दोनों जर्जर इंजन केवल कुर्सी बचाने और सत्ता की दलाली में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार जैसे अपराधों से बिहार थर्रा रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री केवल राजनीतिक जोड़तोड़ में लगे हैं. जनता चीख रही है, अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं, और प्रशासन असहाय है.सांसद पप्पू यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर पुलिस अधिकारी ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता का क्या होगा? उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही अपराधियों पर लगाम नहीं लगायी गयी, तो जनता इन्हें सत्ता से बेदखल करने में देर नहीं करेगी.उन्होंने राज्य सरकार से अविलंब कानून व्यवस्था को सख्त करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है